पहले ही दिन 100 टन से अधिक मलवा हटाया गया, कुबेरपुर प्लांट पर होगा रीसायकल
आगरा। दीपोत्सव के उपलक्ष्य में नगर निगम ने शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से ‘शुभ दीपावली, स्वच्छ दीपावली’ अभियान की शुरुआत कर दी है। यह अभियान अगले पखवाड़े भर चलेगा। अभियान का शुभारंभ शनिवार को किया गया, जिसके तहत पहले ही दिन शहर के सभी वार्डों में बड़े पैमाने पर सीएनडी (कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन) वेस्ट कलेक्शन किया गया।
सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि अभियान के पहले दिन शहरभर से 100 टन से अधिक मलवा एकत्र किया गया, जिसे कुबेरपुर स्थित सीएनडी प्लांट पर भेजा गया है। यहां इस मलवे को रीसायकल कर टाइल्स और ब्लॉक के रूप में दोबारा उपयोग में लाया जाएगा।
नगर निगम की इस पहल में दो दर्जन से अधिक ट्रैक्टर, जेसीबी, लोडर और अन्य उपकरणों ने भाग लिया। अभियान का उद्देश्य दीपावली से पूर्व शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है ताकि नागरिकों को स्वच्छ वातावरण में पर्व मनाने का अवसर मिले।
अभियान के दौरान सभी वार्डों में अलग-अलग टीमें सक्रिय रहीं, जिन्होंने सड़क किनारे, खाली प्लॉटों और सार्वजनिक स्थानों पर पड़े निर्माण मलबे को हटाने के बाद कुबेरपुर प्लांट पर पहुंचाया। निगम प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि वे कूड़ा और निर्माण मलवा सार्वजनिक स्थलों पर न डालें, बल्कि निगम के कलेक्शन वाहन को ही सौंपें ताकि स्वच्छता अभियान को सफलता मिल सके।
छठ पूजा की तैयारी शुरू: नगर निगम ने सीताराम घाट पर चलाया विशेष सफाई अभियान
—- एसएफआई के नेतृत्व में कराई गई घाट की सफाई, स्वच्छता संदेश भी दिया
आगरा। आगामी छठ पूजा के मद्देनज़र नगर निगम ने शहर के घाटों पर सफाई व्यवस्था को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में शनिवार को सीताराम घाट पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। एसएफआई के आशुतोष वर्मा के नेतृत्व में नगर निगम कर्मियों की टीम ने घाट परिसर की सफाई कर वहां फैले कचरे और गंदगी को हटाया।
नगर निगम की सफाई टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सीढ़ियों, जलधारा क्षेत्र और आसपास के मार्गों की सफाई कराई। अभियान के दौरान उपस्थित लोगों से अपील की कि वे छठ पूजा को देखते हुए घाट पर गंदगी फैलाने से बचें और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।