महा आरती के माध्यम से यमुना की स्वच्छता और संरक्षण का संकल्प

Press Release उत्तर प्रदेश

नित्य ज्योति कथक केंद्र के कलाकारों की प्रस्तुति ने समां बांधा

तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा कार्यक्रम स्थल

आगरा। नगर निगम द्वारा यमुना आरती स्थल पर आयोजित किए जा रहे महाआरती आयोजन में शनिवार को प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य पुंडरीक गोस्वामी ने यम की बहन कालिंदी का दुग्धाभिषेक कर आगंतुकों को यमुना मैया की स्वच्छता और संरक्षण का संकल्प दिलाया। उन्होंने हवन पूजन में भी भाग लिया। इस अवसर पर नित्य ज्योति कथक केंद्र के कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।
नगर निगम द्वारा इस आयोजन को जीरो वेस्ट कार्यक्रम के रूप में विकसित किया गया है, जिसके तहत पॉलीथिन के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। नगर निगम द्वारा स्वच्छता को लेकर कई महत्वपूर्ण पहल की जा रही हैं, जिनमें होम कम्पोस्टिंग, कचरा प्रथक्करण और पॉलीथीन प्रतिबंध प्रमुख हैं। इसके अलावा, नागरिकों को स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए नागरिक सहभागिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिसके लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर कैनोपी लगाकर फीडबैक लिया जा रहा है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने शहरवासियों से अपील की है कि वे स्वच्छता बनाए रखें और कूड़ेदान का नियमित उपयोग करें। नगर निगम का यह प्रयास न केवल धार्मिक आस्था को मजबूती दे रहा है, बल्कि स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *