आगरा, 29 अगस्त। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम, आगरा पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल सप्ताह का आयोजन किया गया। आज हाकी का फाइनल मैच रेनवो पब्लिक स्कूल बनाम केन्ट इण्टर कालेज के मध्य खेला गया जिसमें रेनवो पब्लिक स्कूल ने 2-1 से केन्ट इण्टर कालेज को पराजित किया।
जूनियर बालिका कबड्डी में आगरा छात्रावास विजेता, खालसा इंटर कालेज उपविजेता रहा। जूनियर कुश्ती में नवीन, अभिषेक, धर्मवीर, धर्मेंद्र, अन्नू, रितेशकुमार, कृष्णा, प्रदीप, संजू, वीरेंद्र विजेता बने। जूनियर एथलेटिक्स में सौ मी. में उमेश कुमार, 400 मी. में अभिषेक, 1500 मी. में सोनू सिंह, हाईजम्प में विशाल, ट्रिपल जंप में कृष्णा, 800 मी. में सतेंद्र, 5000 मी. दौड़ में अजय राजपूत, तीन हजार मीटर वाक रेस में वंश राजपूत, शाटपुट में मंथन, डिस्कस थ्रो में मोहित, जैवलिन थ्रो में शिवम, लांग जंप में कन्हैया प्रथम रहे।
जूनियर एथलेटिक्स बालिका में सौ मी. दौड़ कविता ने जीती। 400 मी. पदक चाहर ने, पंद्रह सौ मीटर दौड़ पायल ने जीती। हाईजंप में रिंकी, ट्रिपलजंप में रिंकी, 800 मी. दौड़ में पलक चाहर विजेता बनी। पांच हजार मी. दौड़ संजना ने, तीन हजार मी. वाक रेस अंजली ने, शाटपुट में अनन्या शर्मा, डिस्कस थ्रो में अनामिका, लांग जंप में श्री जी, जैवलिन थ्रो में लक्ष्मी विजेता बनी। जूनियर जिमनास्टिक में फ्लोर एक्सरसाइज में हासिब, पामेल हार्स में सुंदरम शर्मा, स्टील रिंग्स में महेश पाल, टेबल वाल्ट में आशुतोष , पैलरल बार्स में अयान खान, होरिजेंटल बार में शबाब अली पहले स्थान पर रहे। बालिकाओं में अनईवन वार्स में कु. मिस्टी चौधरी, फ्लोर में अनन्या चाहर, बेलेंसिंग बीम में कल्पना, टेबल वाल्ट में अनन्या गुप्ता पहले स्थान पर रही। जूनियर वालीबाल में स्टेडियम क्लब विजेता और केवी नंबर एक उपविजेता रहा।
जिसकी विभिन्न खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण आज गुरुवार को किया गया। प्रतियोगिता समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथिविधायक जी.एस.धर्मेश पूर्व राज्य मंत्री उ०प्र० सरकार एवं विशिष्ट अतिथि जगवीर सिंह, पूर्व ओलम्पियन अर्जुन अवार्डी खिलाड़ी को सुनील चन्द्र जोशी, क्रीड़ाधिकारी आगरा मण्डल ने बुके देकर हार्दिक स्वागत किया । तथा सुश्री कल्पना चौधरी, अंश०मानदेय एथलेटिक्स प्रशिक्षिका द्वारा बैज लगाकर हार्दिक अभिनन्दन किया गया ।तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा विजेता/उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किये गये। इस अवसर पर, श्रीमती सविता श्रीवास्तव, क्रीड़ाधिकारी, सजंय गौतम सचिव जिला संघ आगरा, डा. हरि सिंह, अध्यक्ष आगरा जिला ओलम्पिक संघ , राजीव सोई, श्रीमती रेनू सागर, प्रधानाचार्य रेनबो पब्लिक स्कूल, अमिताभ गोतम, सुश्री मिनाक्षी पोपलानी, जावेद जिम्नास्टिक प्रशिक्षक, मनीष कुमार वर्मा, बास्केटबाल प्रशिक्षक, अनुज कपूर बैडमिन्टन प्रशिक्षक, हार्दिक पालीवाल खेलो इण्डिया टेबल टेनिस प्रशिक्षक, मो. खलील, हाकी प्रशिक्षक, प्रशान्त शुक्ला के अलावा पूर्व क्रीड़ाधिकारी एस एस चौहान आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रिनेश मित्तल द्वारा किया गया।