आगरा, 28 मार्च। खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश के अधीन प्रदेश के समस्त स्टेडियम में वित्तीय वर्ष 2025-26 में स्थानीय प्रशिक्षण शिविर दिनाँक 01 अप्रैल, 2025 से संचालित किये जायेगें। इन शिविरों को संचालित किये जाने हेतु खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश द्वारा आगरा मण्डल के अधीनस्थ जनपदों में निम्न अंशकालिक प्रशिक्षकों का नवीनीकरण करते हुएं सम्बंधित प्रशिक्षक को दिनाँक 01 अप्रैल, 2025 की पूर्वान्ह उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।
जनपद- आगरा में -एथलेटिक्स सुश्री कल्पना चौधरी, कबड्डी श्रीमती शशी प्रभा, तलवारबाजी श्रीमती सुमन सिंह, वालीबाल हेमंत भारद्वाज, जिमनास्टिक मो० जावेद, फुटबाल योगेश कुमार वर्मा, बास्केटबाल- मनीष कुमार वर्मा, बैडमिण्टन अनुज कपूर, क्रिकेट- नितेश कुमार राज, कुश्ती पुष्पेन्द्र सिंह, जूडो श्री रूपकृष्ण, हाकी मो० खलील, शूटिंग हिमांशु मित्तल एवं ताइक्वाण्डो- रघुनाथ यादव
फिरोजाबाद- क्रिकेट- निशांत खरे, बाक्सिंग भोजराज सिंह, बैडमिण्टन- सुश्री शुभा गुप्ता एवं खो-खो श्री राम आशीष यादव
मथुरा- तलवारबाजी- श्री पवन कुमार शर्मा, बाक्सिंग श्री धीरेन्द्र सिंह यादव, एथलेटिक्स- श्री दिनेश कुमार रजक एवं जूडो श्री देवेन्द्र सिंह
मैनपुरी- हाकी- श्री संजीव कुमार एवं वालीबाल श्री इस्तिखार अहमद
उपरोक्त खेलों में स्थानीय प्रशिक्षण शिविरों का संचालन दिनाँक 01 अप्रैल, 2025 से प्रारम्भ हो जाने के फलस्वरूप नये सत्र 2025-26 से प्रशिक्षार्थियों का पंजीयन दिनाँक 01 अप्रैल, 2025 से सायं 3.00 बजे से 4.00 बजे तक स्टेडियम के कार्यालय से किया जायेगा। यह जानकारी क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी, आगरा मण्डल संजय शर्मा ने दी।