आगरा, 8 सितंबर। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट परीक्षित खटाना के नेतृत्व में आज ग्राम सदरवन एवम् ग्राम विसहरी भांड तहसील सदर में एक विशेष कैम्प का आयोजन किया गया ।कैम्प में तहसीलदार सदर रजनीश वाजपेयी ,नायब तहसीलदार ,राजस्व निरीक्षक ,लेखपाल ग्राम सचिव एवम् पुलिस बल उपस्थित।कैम्प में ग्राम सदर वन में लगभग 2 एकड़ आबादी भूमि ,2 चकमार्ग ,2 गूल,एक रास्ते से अतिक्रमण हटवाया गया।ग्राम विसहरी भांड में नवीन परती ,गूल,एवम् चकमार्ग से अवैध कब्जा हटवाया गया। इसप्रकार कुल 1.5 हेक्टेयर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।साथ ही ग्राम की अन्य समस्याओं का निराकरण कराया गया।