नहरों के किनारे पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाकर वृक्षारोपण करायेंः जिला पंचायत अध्यक्ष

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 12 सितंबर।  जिला पंचायत सभागर में आज जिला पंचायत अध्यक्ष आगरा श्रीमती मंजू भदौरिया की अध्यक्षता में सिंचाई बन्धु बैठक आयोजित हुई। जिसमें सिंचाई विभाग, उपनिदेशक कृषि, विद्युत विभाग, नलकूप विभाग, लघु सिंचाई विभाग, उपस्थित रहे। विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि विद्युत विभाग की लाइने लगाने से पूर्व, जिस विभाग की जमीन हो उस से एन०ओ०सी प्राप्त की जायें। सिचाई विभाग को निर्देशित किया गया कि आगामी रवी की फसल से पूर्व नहरों की सिल्ट सफाई मानको के अनुसार कराकर नहरों की दोनो तरफ की पटरियों का समतलीकरण कराकर नहर से निकली सिल्ट का डिस्पोजल ठीक प्रकार से किया जायें।
सिल्ट सफाई के समय ही अवैध कुलावो को उखड़वाया जायें। नहरो के किनारों पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाकर नहरों की पटरियों का सुदृढीकरण / सौन्दर्यीकरण कराकर वृक्षारोपण किया जायें। सिंचाई खण्ड हाथरस से उपस्थित अवर अभियन्ता को भी निर्देश दिये गये कि जनपद आगरा में पड़ने वाली उनके खण्ड की नहरों की सफाई भी मानको के अनुसार कराई जाये तथा नहरों की दोनों तरफ की पटरियों का समतलीकरण कराकर सिल्ट को सही तरीके से डिस्पोजल किया जायें। जहां-जहां नहरों पर अतिक्रमण है वहां से अतिक्रमण को तुरन्त हटवाया जायें तथा फोटोग्राफस व वीडियों भी बनाकर अध्यक्ष को दिखाई जायें। बैठक में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारी को निर्देश दिये गये कि उनके विभाग में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रत्येक बैठक में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये तथा संचालित योजनाओं के कार्य गुणवत्तापूर्वक कराने के भी निर्देश दिये गये। अंत में सभी अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा श्रीमती मंजू भदौरिया जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *