नगर निगम की सख्ती से मचा हड़कंप, 11 हजार रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया
आगरा। नगर निगम ने शनिवार को अटल चौक से आगरा कैंट रेलवे स्टेशन तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस कार्रवाई के दौरान सड़क के दोनों ओर फुटपाथों पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। निगम की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
अभियान के तहत सड़क किनारे तिरपाल डालकर अवैध रूप से चलाए जा रहे ढाबों, खोखों और दुकानों को हटाया गया। कई स्थानों पर दुकानदारों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर सामान फैलाकर राहगीरों के लिए रास्ता संकरा कर दिया गया था, जिन्हें मौके पर ही चेतावनी देकर अतिक्रमण हटाने को मजबूर किया गया।
कार्रवाई के दौरान नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों से कुल 11,000 रुपए से अधिक शमन शुल्क भी वसूला। यह अभियान निगम के एसएफआई प्रदीप गौतम और कर्नल राहुल गुप्ता की निगरानी में संचालित किया गया। इस दौरान लालकुर्ती चौकी की पुलिस टीम ने भी निगम के साथ मोर्चा संभाला और अतिक्रमण हटवाने में सहयोग किया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसे अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। नगर निगम प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे फुटपाथ और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से कब्जा न करें, ताकि यातायात और पैदल राहगीरों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।