आगरा, 4 जुलाई। नगर निगम शहर में बरसात के मौसम में होने वाले जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देशन में शहर के सभी जलभराव वाले प्वाइंट को चिंहित कर समस्या को दूर करने के लिए कार्ययोजना बनाई गई है। उसी के तहत शमसाबाद रोड डबल पेट्रोल पंप के समक्ष सड़क के बीच से नया नाला खोदकर बड़े-बड़े पाइपों के माध्यम से दूसरी ओर स्थित नाले से जोड़ दिया गया है। इसके बाद यहां पर जलभराव की समस्या लगभग हल हो गयी है।
शमसाबाद रोड पर डबल पेट्रोल पंप के समक्ष भारी मात्रा में बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या रहती है। इसकी शिकायतें नगर आयुक्त के पास पहुंच रहीं थीं। इसका संज्ञान लेकर नगरायुक्त ने निर्माण विभाग अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश दिये थे। मौके पर जाकर स्थिति का आंकलन कर अधिकारियों ने कार्ययोजना बनाकर नगरायुक्त को सौंपी थी। इसके बाद उनके निर्देश पर इस पर काम चालू कराया गया था। अवगत कराया गया था कि डबल पेट्रोल पंप के पास लगभग तीन सौ मीटर लंबी सड़क एक से डेढ़ मीटर नीची है। कार्ययोजना पर काम करते हुए निगम ने मॉल रोड से शमसाबाद रोड की ओर जाने वाली दायीं ओर लगभग डेढ़ मीटर गहरे नाले को बांयी ओर 900 एमएम डाया की पाइप से मिला दिया गया है। इससे यहां पर जलभराव की समस्या से लोगों को लगभग निजात मिल गई है।
वर्जन—
नगर में जलभराव के सभी प्वाइंटों को चिंहित कराया जा चुका है। मानसून में इन स्थानों पर जलभराव न हो इसके लिए कार्ययोजना बनाकर युद्धस्तर पर काम कराया जा रहा है। अधिकांश काम खत्म हो चुका है। बीती रात हुई बारिश के बाद शमसाबाद रोड पर डबल पेट्रोल पंप के समक्ष जलभराव की समस्या जानकारी नहीं मिली है।
—अंकित खंडेलवाल
नगर आयुक्त आगरा
