
स्थानीय शिकायत पर चला निगम का डंडा, सड़क पर लगी दुकानों को हटवाया
आगरा। देवरी रोड पर प्रत्येक मंगलवार को लगने वाले मंगल बाजार के कारण उत्पन्न हो रही यातायात अव्यवस्था और जाम की समस्या से लोगों को राहत दिलाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। सड़क पर अवैध रूप से लगाई गई दुकानों को हटवाकर पूरे मार्ग को खाली कराया गया, जिससे आवागमन सुचारू हो सका।
स्थानीय निवासियों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी कि मंगल बाजार के दौरान सड़क पर ठेले और दुकानें लग जाने से वाहनों की आवाजाही बाधित होती है। जाम के कारण स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को अवगत कराया था।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम के प्रवर्तन दल ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। प्रवर्तन दल ने सड़क पर कब्जा कर लगाई गई दुकानों को हटवाया और व्यापारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि भविष्य में सड़क पर बाजार नहीं लगाया जाए। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि सड़क पर बाजार लगने से न केवल यातायात प्रभावित होता है, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। ऐसे में सार्वजनिक मार्गों को अतिक्रमण मुक्त रखना निगम की प्राथमिकता है। आगे भी यदि नियमों का उल्लंघन पाया गया तो संबंधित दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के बाद देवरी रोड पर यातायात व्यवस्था सामान्य हो गई।
