आगरा-17.10.2024/शासन के निर्देशों के अनुक्रम में अलीगढ, आगरा एवं बरेली मण्डल की मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी दिनांक-19 अक्टूबर, 2024 (शनिवार) को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से कृषि उत्पादन आयुक्त, उ०प्र० शासन की अध्यक्षता में “KNCC” Kunjamal n convention Center, फतेहाबाद रोड, आगरा में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कृषकों को तकनीकी ज्ञान एवं उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु तकनीकी सत्र प्रातः 09ः30 बजे से प्रारम्भ होगा। उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा रबी गोष्ठी में समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि रबी गोष्ठी में जनपद के प्रगतिशील कृषक भी प्रतिभाग करेंगे।