उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एंव राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वाधान में डी.डी.यू.जी.के.वाई. योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन
आगरा.31.01.2024/आज उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एंव राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वाधान में डी.डी.यू.जी.के.वाई. योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन ब्लाक बाह के एम०एस०आर० प्रा० आईटीआई आगरा में किया गया। कार्यकम का उदद्याटन मुख्य अतिथि कॉलेज के संस्थापक प्रमोद सैतिया जी द्वारा द्विप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यकम में अमित कुमार धाकरे, जिला कौशल प्रबंधक ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश स्तर पर रोजगार प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है जिसकी कड़ी में जनपद आगरा के समस्त विकास खण्ड स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके। कार्यकम का संचालन अमित कुमार धाकरे ने किया व बताया कि अगला विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला दिनांक 01.02.2024 को ब्लॉक जगनेर के अर्थ एण्ड मून प्रशिक्षण केन्द्र तांतपुर आगरा आयोजित किया जाएगा।
वृहद रोजगार मेला में विभिन्न पदों हेतु तकनीकी एवं गैर तकनीकी सेवा प्रदाता द्वारा भर्ती हेतु शिक्षित युवा बेरोजगार, उ०प्र० कौशल विकास मिशन एवं आई०टी०आई० के प्रशिक्षित कुल 238 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में 06 कम्पनीयो द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतिभागी अभ्यर्थियों के सापेक्ष विभिन्न कम्पनियो में कुल 159 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।