जीवन रक्षक इलाज हेतु धनराशि मुहैया कराये जाने के संबंध में

Press Release उत्तर प्रदेश

सेवा में
श्रीमान् जिलाधिकारी आगरा

विषय – .pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/JWS%20Hindi%20Form.pdf पत्रकार कल्याण स्कीम (जे.डब्ल्यू.एस.) के अंतर्गत पत्रकारों की आर्थिक सहायता के लिए आवेदन-पत्र

महोदय, निवेदन है कि प्रार्थी एक श्रमजीवी पत्रकार है। प्रार्थी ने दैनिक जागरण अखबार आगरा में लंबे समय तक रिपोर्टर के रूप में सेवाएं दी हैं। दैनिक जागरण से रिटायर होने के पश्चात स्वतंत्र पत्रकार के रूप में निशुल्क लेखन ताजसिटी न्यूज डाट काम पर कर रहा है। महोदय वर्ष 1996 से लेकर 1999 तक मैं उत्तर प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार भी रहा हूं। जिसका लेखाजोखा जिला सूचना अधिकारी कार्यालय आगरा में आज भी मौजूद है।
महोदय इसी बीच मेरे परिवार पर एक भीषण आपदा आ गयी।जिसमें मेरी धर्मपत्नी श्रीमती नर्मदा बघेल को सांस लेने में दिक्कत होने के कारण स्पंदन हास्पीटल विभव नगर, आगरा में गत माह 23 दिसंबर-25 को भर्ती कराना पड़ा। जहां के चिकित्सक डा. मुकेश गोयल ने अपने हास्पीटल, विभव नगर में 23 दिसंबर को ही भर्ती कर लिया। दो दिन जांच के पश्चात उन्होंने बताया कि इनके पेस मेकर डालना पड़ेगा। दवाओं से पल्स नहीं बढ़ रही हैं। उन्होंने बताया कि डबल चैंबर वाला पेस मेकर ढाई लाख रुपये का आएगा। मरता क्या न करता। पत्नी की जान बचानी थी। किसी तरह अन्य लोगों से पैसे उधार लेकर धनराशि जमा करायी। इसके पश्चात डाक्टर साहब ने 25 दिसंबर को सायंकाल आपरेशन कर पेस मेकर डाला। इसके पश्चात 28 दिसंबर की शाम को अपने निजी अस्पताल से छुट्टी दी। इस बीच लगभग चार-पांच लाख रुपये मेरे कुल मिलाकर खर्च हो गये।
महोदय आपसे निवदेन है कि प्रार्थी गरीब पत्रकार है। बमुश्किल दो जून की रोटी जुटा पा रहा हूं। आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि माननीय मुख्यमंत्री जी के राहत कोष से अथवा पत्रकार कल्याण स्कीम के तहत आर्थिक सहायता दिला दें तो बड़ी मेहरबानी होगी। इसके लिये मैं और मेरा परिवार आपके सदैव आभारी रहेंगे।

प्रार्थी

लाखन सिंह बघेल
वरिष्ठ पत्रकार
दैनिक जागरण आगरा से सेवानिवृत्त
निवासी-51- 212 डी-30
केवी नगर, खेरिया मोड़ आगरा
मो. 9837099521
दि. 22.1.26
संलग्न- जांच रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *