आगरा 09.10.2024 – बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ने अवगत कराया है कि श्रीमती रीना यादव पुत्री श्री महेशचन्द्र यादव निवासी- नवीपुर पोस्ट हाजीपुर नेरा जिला मैनपुरी, उत्तर प्रदेश हाल निवासी- म0 न0 242 श्रीकृष्ण टाउन, बगदा रोड, निकट बरौली अहीर ब्लॉक, आगरा, कार्यालय बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, आगरा में अनुसेवक के पद पर दिनांक 15.10.2012 से कार्यरत हैं, जो दिनांक 01.11.2015 से बिना किसी सूचना/स्पष्ट आधार कार्यस्थल से अनुपस्थित चल रही हैं, जिनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही सम्पादित की गई है, अपचारी के स्पष्टीकरण उपरान्त जाँच में लगाये गये आरोप सिद्ध पाये गये। सेवा पृथक का नोटिस भी भेजा गया, जिसका अपचारी द्वारा कोई जबाव नहीं दिया गया और ना ही कार्यस्थल पर उपस्थित हुई। ऐसी दशा में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ने सूचित किया है कि श्रीमती रीना यादव पुत्री श्री महेशचन्द्र यादव अपने कार्यस्थल पर तत्काल उपस्थित हों, अन्यथा सेवाएं समाप्त कर दी जाएगी।