अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गोवर्धन व गोविंदगढ़ स्टेशन का किया गया पुनर्विकास

Press Release उत्तर प्रदेश

मंडल रेल प्रबंधक ने किया गोवर्धन व गोविंदगढ़ स्टेशन का निरीक्षण,  22 मई  को माननीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी वर्चुअल करेंगे उद्घाटन

मथुरा। आज दिनांक 20.05.2025 को मंडल रेल प्रबंधक  तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किए गए गोवर्धन व गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया। 22 मई 2025 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आगरा मंडल के 05 रेल्वे स्टेशन जिसमें गोवर्धन, गोविंदगढ़, मंडावर महुवा रोड, फतेहाबाद और ईदगाह स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगेl निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं की जानकारी ली गई। उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, जलपान गृह, शौचालय, टिकट काउंटर, वेटिंग एरिया का मुआयना किया। श्री अग्रवाल ने स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं और सफाई व्यवस्था को संतोषजनक पाया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए।

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत गोवर्धन व गोविंदगढ़ स्टेशन का कायाकल्प करते हुए इसे यात्रियों के लिए सुविधाजनक, आकर्षक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाया गया है। स्टेशन के प्रवेश द्वार को भव्य एवं आकर्षक स्वरूप प्रदान किया गया है तथा नवीन फसाड लाइटिंग से इसकी शोभा बढ़ाई गई है। वेटिंग हॉल तथा एग्जीक्यूटिव लाउंज को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करते हुए उन्नयन किया गया है। सर्कुलेटिंग एरिया में साइनेज लगाए गए हैं, जिससे यात्रियों को मार्गदर्शन में आसानी हो।स्टेशन की साज-सज्जा में स्थानीय कला और सांस्कृतिक पहचान को विशेष स्थान दिया गया है। दिव्यांगजनों की सुविधा हेतु विशेष शौचालय, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था तथा रैंप जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
निरीक्षण के क्रम में अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल डीग रेलवे स्टेशन पर चल रहे नवनिर्मित कार्यों का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीपीएम गति शक्ति  एम पी सिंह, उप मुख्य इंजीनियर गति शक्ति  होतम सिंह,उप मुख्य मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर गति शक्ति  योगेश मित्तल , उप मुख्य विद्युत इंजीनियर गति शक्ति चंद्र पाल,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/ द्वितीय  विवेक , वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हर्षिकेश मौर्या ,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सामान्य  आर के बघेला, मंडल परिचालन प्रबंधक कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *