जिला आगरा के सभी ब्लॉक में 13 से 23-दिसंबर तक सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर के लगाए जाएंगे भर्ती शिविर

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा05 दिसंबर।  जिले के समस्त ब्लॉक लेवल पर एसआईएस सिक्युरिटी इण्डिया लिमिटेड न्यू दिल्ली के द्वारा सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्र मे अपना भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर है। *उक्त जानकारी भर्ती अधिकारी श्री गंगा प्रसाद/श्री अतुल कुमार रावत जी ने देते हुए बताया है कि भर्ती हेतु सुरक्षा जवान की शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट, लम्बाई- 167.5 सेमी0 और सुरक्षा सुपरवाइजर की लम्बाई- 170 सेमी0 व उम्र-21 से 37 वर्ष एवं वजन- 56 से 90 किग्रा होना चाहिए। उन्होंने बताया है कि नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधायें यथा- पीएफ, ई0एस0आई0, ग्रेच्युटी, पेंशन, मेडिकल इंश्योरेंस, बोनस और 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी मिलेगी। प्रशिक्षण के उपरांत ,लाल किला दिल्ली, एम्स हॉस्पिटल दिल्ली, बांके बिहारी मंदिर वृंदावन मथुरा, अक्षय पात्र मथुरा, आईआईटी कानपुर, मेट्रो कानपुर, हैलट हॉस्पिटल कानपुर, सासनी हाथरस , अलीगढ़ ,आरएमएल हॉस्पिटल दिल्ली, जेवर एयरपोर्ट नोएडा, सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली, एलआईसी ऑफिस दिल्ली, कुतुब मीनार दिल्ली, मेरठ इंडस्ट्रीज एरिया, यमुना एक्सप्रेस आगरा टोल टैक्स, ताजमहल, लाल किला आगरा, फतेहपुर सीकरी दरगाह आगरा, धार्मिक स्थल, अस्पताल, बैंक, एयरपोर्ट, मैट्रो, होटल एवं निजी इंडस्ट्रीज में ड्यूटी दी जायेगी, शिक्षित बेरोजगर अपने मूल दस्तावेज दिनांक – 13 दिसंबर भिचपुरी ब्लॉक, 14 दिसंबर बरौली अहीर ब्लॉक, 15 दिसंबर जगनेर ब्लॉक, 16 दिसंबर सैया ब्लॉक (1st days), 18 दिसंबर बाह ब्लॉक व अछनेरा ब्लॉक, 19 दिसंबर फतेहपुर सीकरी ब्लॉक व अकोला ब्लॉक, 20 दिसंबर खंदौली ब्लॉक व खैरागढ़ ब्लॉक, 21 दिसंबर समशाबाद ब्लॉक व फतेहाबाद ब्लॉक, 22 दिसंबर सैया ब्लॉक(2nd day) व पिनहट ब्लॉक, 23 दिसंबर जैतपुर ब्लॉक व एत्मादपुर ब्लॉक आवेदन जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया है कि अभ्यर्थी आगरा जिले /या अन्य जिले का का भी हो किसी भी ब्लॉक में भर्ती में शामिल हो सकते हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु -:-,8755401870,8707068519, ,7838282197 संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *