अवैध/अपंजीकृत एवं अनफिट एम्बुलेंस एंबुलेंस के खिलाफ चला अभियान,स्वास्थ विभाग व परिवहन विभाग की कार्यवाही से डग्गेमार एंबुलेंस चालकों में मचा हड़कंप
एसएन मेडिकल कॉलेज,लेडी लॉयल,जिला अस्पताल, पोस्टमार्टम हाउस,देहली गेट के आस पास डग्गेमार एंबुलेंस के विरुद्ध चला अभियान
एटा, फिरोजाबाद अन्य जिलों की सीमाओं पर रहेगी परिवहन व स्वास्थ्य विभाग की पैनी नज़र, अवैध/अनधिकृत एंबुलेंस के खिलाफ लगातार जारी रहेगा अभियान
आगरा, 25 नवंबर। मुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने जनपद में चल रही अपंजीकृत एवं अनफिट एम्बुलेंस के विरूद्ध परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग सयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्यवाही करने को निर्देश दिए गए थे।जिसके क्रम में आज दिनांक 25.11.2023 को स्वास्थ्य विभाग एवं परिवहन विभाग के संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत जनपद आगरा में संचालित जनपदीय / गैर जनपदीय निजी एंबुलेंस को संयुक्त टीम द्वारा जांच की गई, कार्यवाही का पता चलते ही एंबुलेंस चालक भाग खड़े हुए। अभियान में स्वास्थ्य विभाग से डॉ.एस०के० राहुल उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं परिवहन विभाग से श्री शिव कुमार मिश्रा यात्री कर अधिकारी के द्वारा सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज आगरा के इमरजेंसी के पास, मेडिकल कालेज के अन्दर पोस्ट मार्टम हाऊस के पास, लेडी लायल जिला महिला अस्पताल के पास एवं देहली गेट पर निजी एम्बुलेंसो का निरीक्षण किया गया। जिसमें 11 एम्बुलेंसो में फिटनेस/बीमा/प्रदूषण समाप्त पाया गया, जिस पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए रू0 1,04000/- (रूपया एक लाख चार हजार मात्र) का चालान काटा गया।
चालान काटी गयी निजी एम्बुलेंस वाहन की गाड़ी संख्या निम्नवत है-यू0पी0 80 सी0टी0 0616,यू0पी0 40 सी0टी0 5489,यू0पी0 40 बी0एम0 9082,यू०पी० 80 डी0टी0 1924, यु0पी0 85 ए0टी0 8291,यू0पी0 80 सी0टी05613,यू0पी0 80 एफ0टी01517,यू0पी0 40 बी0ई0 9363,यू0पी0 40 बी0एम0 9082,यू०पी० 83 टी0 1260,यू०पी० 80 सी0टी0 1933 हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अपंजीकृत एवं अनफिट एम्बुलेंस के विरूद्ध परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से लगातार अभियान चलाया जाएगा तथा पड़ोसी जनपदों से आने वाले अवैध, अनधिकृत एंबुलेंस पर भी विशेष नजर रखी जाएगी।