आगरा, 10 फरवरी। नगर में संचालित हो रहे शराब के ठेकों के ट्रेड लायसेंसों नवीनीकरण न कराने वाले कारोबारियों पर नगर निगम ने कार्रवाई शुरु कर दी है। आज सोमवार को नुनिहाई और शहादरा क्षेत्र में चार कारोबारियों पर कार्रवाई की गयी। इनके लायसेंस का नवीनीकरण कर राजस्व विभाग की टीम ने 32900 रुपये की वसूली की।
सोमवार को जेडओ छत्ता विजय कुमार ने अपनी टीम के साथ नुनिहाई में अंग्रेजी शराब का ठेका चलाने वाले शिशुपाल सिंह से 14900,बियर की दुकान चलाने वाली रश्मि गुप्ता से छह हजार,शहादरा चुंगी पर देशी शराब का ठेका चलाने वाली मोनिका गुप्ता से छह हजार और बियर की दुकान का संचालन करने वाले चंद्रप्रकाश से टेªड लायसेंस शुल्क के रुप में छह हजार रुपये की राशि वसूलते हुए इनके लायसेंस का नवीनीकरण कराया।