आगरा। नाला सफाई के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने दो मशीन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगरायुक्त से उनके वेतन 30 मई तक रोकने की संस्तुति नगरायुक्त से की है।
नगर निगम द्वारा नगर के सभी छोटे बड़े नाले व नालियों की तली झाड़ सफाई के लिए तीस जून तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्य में जहां दर्जनों की संख्या में कर्मचारी लगाये गये हैं तो वहीं नगर निगम इसमें अपने टिपर, टैªक्टर ट्राली, जेसीबी, चेन मशीन आदि का भी पूरी क्षमता के साथ उपयोग कर रहा है। सफाई कार्य की रोजाना नगर स्वास्थ्य अधिकारी स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने वार्ड चौदह का औचक निरीक्षण कर वहां की सफाई व्यवस्था को परखा। वहां पर सफाई कार्य में लगी मशीनों के बावजूद संतोषजनक कार्य नहीं हुआ था। इस पर जब नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने चेन मशीन का कार्य देख रहे विकास के विषय में जानकारी की तो कोई संतोषजनक जवाब सुपरवाइजर द्वारा नहीं दिया जा सका। सरस्वती विहार में चल रही चेन मशीन के चालक सौरभ का कार्य देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि चेन मशीन को आधा पौन घंटे ही चलाया गया था। इसके अलावा बिजलीघर चौराहे पर चेन मशीन 70 का ड्राइवर मुकेश मशीन चलाने के बजाय कुर्सी पर आराम फरमाता हुआ मिला। जब उससे पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि मशीन की बैटरी खराब हो गयी है। इस वजह से बैठा हुआ है लेकिन उसके द्वारा इस बात की जानकारी न तो जेड0एस0ओ को दी गयी थी और न ही सी0एस0एफ0आई0 को। इसे कार्य में घोर लापरवाही मानते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने मशीन चालक सौरभ और मुकेश के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगरायुक्त सेे दोनों का वेतन रोेके जाने की संस्तुति की है।
