सदर भट्टी डलावघर की खाली जगह पर वाहनों का वर्कशॉप बनाए जाने के निर्देश
आगरा, 18 नवंबर। क्षेत्र में गंदगी पाए जाने पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने एस एफआई की दो वेतन वृद्धि अस्थाई तौर पर रोकने की शासन से संस्तुति की है।
नगर आयुक्त ने आज सुबह पालीवाल पार्क से अपना दौरा शुरू किया यहां पर पार्क की साफ सफाई और हरियाली की स्थिति का जायजा लिया।
इसके बाद वे आगरा पब्लिक स्कूल के समक्ष स्थित सेल्फी प्वाइंट का निरीक्षण करने पहुंचे। विजय नगर कालोनी में जगह जगह बनाये गये कूड़ा कलेक्शन प्वाइंट बनाये जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय सुपरवाइजर अजीत चौहान को इन्हें खत्म करने के निर्देश दिये। इस दौरान स्थानीय लोगों ने नगरायुक्त को बताया कि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। शिकायत करने के बाद भी क्षेत्र में कूड़ा नहीं उठाया जाता है। मुख्य मार्ग पर भी इस दौरान कूड़ा पाये जाने पर उन्होंने सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम को समुचित कार्रवाई के निर्देश दिये। नगरायुक्त ने इस दौरान सुपरवाइजर से हाजिरी रजिस्टर मांगा तो वह नहीं दिखा सका। क्षेत्र में गंदगी पाए जाने पर एस एफ आई नूपुर सिंह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके दो वेतन वृद्धि अस्थाई तौर पर रोकने की संस्तुति शासन से की है। नगरायुक्त ने जीवनी मंडी खाटू श्याम मंदिर को जाने वाले मार्ग और फ्रीगंज का भी निरीक्षण कर वहां की सफाई व्यवस्था को परखा। सदरभट्टी स्थित डलावघर का निरीक्षण कर नगरायुक्त ने वहां की व्यवस्थाएं ठीक करने को कहा। डलावघर पर खाली पड़ी जगह का उपयोग उन्होंने वाहनों के वर्क्सशाप के लिए करने के निर्देश देते हुए वहां की बाउंड्रीवाल बनाने और वाहन खड़े करने के लिए जरुरी व्यवस्थाएं करने के लिए निर्माण विभाग अभियंताओं को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त के साथ जेडएसओ राजीव वालियान, एसएफआई संजीव यादव, एसएफआई नुपूर, अवर अभियंता इंद्रजीत और अमित सोनार भी उपस्थित रहे।