—-अपर नगर आयुक्त ने सुबह कई स्थानों की सफाई व्यवस्था परखी
—- दो सफाई नायकों के वेतन रोकने के लिए भी नगर आयुक्त को लिखा
आगरा। कार्य के दौरान अनुपस्थित पाये जाने पर अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार ने दो क्षेत्रीय सफाई नायकों के वेतन रोकने व 13 सफाई मित्रों का एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल से की है।
अपर नगर आयुक्त ने सोमवार को सुबह सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। वार्ड 78 स्थित हाथी घाट पर सफाई व्यवस्था के लिए तैनात आधा दर्जन सफाई मित्र में पांच ही मौके पर पाये गये। मौके पर उपस्थित सुरेंद्र पुत्र विजेन्द्र ने पहले अपने को सफाई नायक तथा बाद बताया कि वह सफाई मित्र है। यमुना आरती स्थल पर सात सफाई मित्र तैनात हैं यहां पर केवल जतिन पुत्र राजू ही कार्य करते हुए पाया गया जबकि सफाई नायक आशीष शर्मा भी कार्य स्थल पर मौजूद नहीं थे। वार्ड संख्या एक काजीपाड़ा में निरीक्षण के दौरान सफाई नायक सिकंदर मौके पर मौजूद थे उन्होंने बताया कि वार्ड में कार्यरत सफाई मित्रों में से तीन आज काम पर नहीं आये हैं। इसी प्रकार से वार्ड 78 मोतीकंुज में क्षेत्रीय सफाई नायक राजकुमार को दूरभाष से मौके पर उपस्थित होने को कहा गया लेकिन काफी समय इंतजार करने के उपरांत भी सफाई नायक मौके पर नहीं पहुंचा। अपर नगर आयुक्त ने अपनी निरीक्षण आख्या में कहा है कि मुख्य स्वच्छता निरीक्षक राजवीर सिंह तथा क्षेत्रीय सफाई नायक आशीष षर्मा और राजकुमार आवंटित कार्यक्षेत्र में समय से सफाई व्यवस्था के कार्य हेतु उपस्थित नहीं होते हैं इनके शिथिल पर्यवेक्षण के कारण उक्त स्थानों पर सफाई व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। अपर नगर आयुक्त ने मुख्य स्वच्छता निरीक्षक राजवीर सिंह को चेतावनी जारी करने तथा क्षेत्रीय नायक आशीष शर्मा व राजकुमार का वेतन रोकने तथा कार्य क्षेत्र में अनुपस्थित सफाई मित्रों का एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति नगरायुक्त से की है।