आगरा, 1 जून। मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आजआगरा विकास प्राधिकरण की 140वीं साधारण बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें सर्व प्रथम 06/01/2023 को सम्पन्न हुई 139वीं साधारण बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णयों की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई। बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2022_2023 का वास्तविक एवं वर्ष 2023__24 का प्रस्तावित आय व्ययक प्रस्तुत किया गया जिसमें बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022_23 के पुनरीक्षत बजट में राजस्व प्राप्तियों हेतु रू.18862.50 लाख का लक्ष्य अनुमोदित हुआ जिसके सापेक्ष दिनाँक 31/03/2023 तक रु.13517.53 लाख की प्राप्ति हुई है। वित्तीय वर्ष 2023_24 हेतु राजस्व प्राप्तियों के अंतर्गत कुल रु.18408.50 लाख का प्राविधान प्रस्तावित है। बैठक में जयपुर हाउस योजना के अंतर्गत शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ब्लॉक _3 प्रथम तल पर स्थित चिन्हित स्पेस संख्या _4 को लाइसेंस पद्धति के आधार पर डिप्टी कमांडेंट जनरल होमगार्ड्स पश्चिम परिक्षेत्र, आगरा को 25700 रु.की मासिक किराया पर कब्जा दिए जाने संबंधी प्रस्ताव रखा गया, उपरोक्त किराया राशि पर एक वर्ष हेतु अनुबंध पर दिए जाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में शास्त्रीपुरम हाइट्स परियोजना के अंतर्गत समस्त फ्लैटों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर आवंटन किए जाने का प्रस्ताव रखा, इसमें बताया गया कि चार बार फ्लैट आवंटन की दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशन के उपरांत नई दरों पर विक्रय के प्रयास किए गए, पुनः योजना का पंजीकरण ई नीलामी के माध्यम से दिनांक 19/12/2022 से 16/01/2023 तक खोला गया तथा होर्डिंग, पंपलेट,समाचार पत्रों द्वारा प्रचार प्रसार किया गया है। बैठक में एडीए की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विक्रय किए जा रहे आवासीय व व्यवसायिक भूखंडों की दर जिलाधिकारी सैक्टर दर के आधार पर दर निर्धारित किए जाने के संबंध में प्रस्ताव रखा गया उक्त प्रस्ताव के संबंध में मंडलायुक्त महोदय ने बेस रेट निर्धारण बाजार मूल्य पर विचार करने के उपरांत जिन संपत्तियों की मांग ज्यादा है उन्हे उच्च मूल्य, जहां मांग कम है वहां डीएम सैक्टर दर पर तथा शेष को लॉटरी के माध्यम से करने को निर्देशित किया। बैठक में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लि. को 15वी बटालियन पीएसी परिवारों को शिफ्टिंग हेतु एडीए हाइट्स में लाइसेंस पद्धति के आधार पर फ्लैटों के आवंटन के संबंध में प्रस्ताव, बाग फरजाना योजना के अंतर्गत भूखंड संख्या 29 के निरस्तीकरण के उपरांत धनराशि वापस किए जाने, शास्त्रीपुरम योजना के सन्निकट क्षेत्र एवं यूपीएसआईडीसी क्षेत्र के वर्षा जल निकासी हेतु नाले के निर्माण के संबंध में, मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नए शहर प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सीड कैपिटल की धनराशि आवंटित किए जाने के संबंध में प्रस्ताव रखे गए। ग्राम महुआ खेड़ा व ग्राम बमरौली कटारा की 8.1794 हेक्टेयर प्राधिकरण की भूमि को आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के कास्टिंग यार्ड हेतु 4 वर्षों के लिए अस्थाई रूप से लाइसेंस पर दिए जाने के संबंध में प्रस्ताव रखा गया, मंडलायुक्त महोदय ने कॉन्ट्रैक्ट की शर्तो व लाइसेंस धनराशि को पुनरीक्षत करने के निर्देश दिए। बोर्ड बैठक में एडीए हाइट्स परियोजना की विशेष मरम्मत करा उन्हें विक्रय हेतु देने का प्रस्ताव पर बताया गया कि 9 टॉवर में 657 फ्लैट में से 325 विक्रय हुए है शेष फ्लैट मरम्मत कर विक्रय किए जा सकते हैं, मंडलायुक्त महोदय ने निर्देशित किया कि पूर्व में भी इस प्रकार के मरम्मत के प्रस्ताव पास किए गए लेकिन सभी फ्लैट विक्रय नहीं किए जा सके अतः प्रस्ताव को पुनरीक्षत किया जाए। बैठक में उत्तर प्रदेश शासन की
प्राथमिकता के अनुसार आगरा शहर में कन्वेंशन सेंटर ग्राम एत्मादपुर मदरा में स्थापन संबंधी प्रस्ताव को मंडलायुक्त द्वारा भूखंड का नक्शा, भूमि की उपादेयता आदि को शामिल कर प्रस्ताव रखने हेतु निर्देशित किया।
आगरा चौपाटी में किड्स प्ले पार्क एरिया विकसित करने तथा इंडोर व आउट डोर गेम हेतु एवं सुभाष पार्क आगरा में री डेवलपमेंट,किड्स प्ले एरिया, वोटिंग संचालन, फूडकोर्ट बनाने एवम उसके मरम्मत, अनुरक्षण तथा सौंदर्यीकरण करने, आईलव आगरा सेल्फी प्वाइंट पर टेंपरेरी हैंडीक्राफ्ट जोन, किड्स प्ले जोन व हाई नेशनल फ्लैग स्थापित करने, श्री गोविंद वाटिका (जोनल पार्क, ताजनगरी) शहीद स्मारक उद्यान के सुद्रणीकरण, सौंदर्यीकरण की परियोजना के प्रस्ताव रखे गए।लाइसेंस फीस का निर्धारण, प्रवेश शुल्क, पार्किंग व रख-रखाव पर होने वाले आय व्यय की भी समीक्षा की गई तथा मण्डलायुक्त ने जरूरी दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, ए0डी0ए0 उपाध्यक्ष, चर्चित गौड़, सचिव, आगरा विकास प्राधिकरण श्री मती गरिमा सिंह अपर नगरायुक्त विनोद कुमार गुप्ता,उपायुक्त उद्योग अनुज कुमार, ए0डी0ए0 के गैर सरकारी सदस्यों सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।