आगरा, 18 जून। आर बी एस डिग्री कॉलेज के तत्वावधान मे चल रहे क्रिकेट शिविर मे स्वर्गीय अवधेश चंद्र चतुर्वेदि स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया।जिसमें कॉस्मॉस क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 191 रन बनाए । जिसमें रोबिंन ने नाबाद 61 और अमित गर्ग ने 29 रन बनाए। आर बी एस की तरफ से जीतू, लक्ष्य और वंश ने 2-2 विकेट लिए। जवाब मे आर बी एस की टीम ने 19.2 ओवर में 8 विकेट खोकर 192 रन बना प्रतियोगिता अपने नाम की। आर बी एस की और से सौरव ने 54 और रवि ने 33 रन बनाए। कॉस्मॉस की और से साहिल और मनीष ने 3 -3 विकेट लिए। मैच के बाद दोनों टीमों को अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच सौरब को दिया। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अमित गर्ग, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ मनीष व प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जीतू कश्यप को चुना गया।
आज के कार्यक्रम के मुख्त अतिथि डॉ हेमेंद्र चतुर्वेदी रहे व विशिष्ट अतिथियों में प्राचार्य प्रो विजय श्रीवास्तव, जिला आबकारी अधिकारी अभय गंगवार, बेकुंठी देवी की एच ओ डी गुंजन चतुर्वेदी, कॉलेज के खेलकूद सचिव डॉ धनंजय सिंह, सी ए ए के हजेला, सीनियर एडवोकेट बनवारी लाल गुप्ता व बलदेव भटनागर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के संयोजक सी ए गौरव चतुर्वेदी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। आयोजन सचिव डॉ ख्वाजा निशात हुसैन ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मैच का संचालन सौम्य मिश्रा ने किया। सुबह मैच का उद्घाटन पूर्व पुलिस अधिकारी एन के यादव ने किया। मैच के अंपायर मोमिन हुसैन व अनुपम रहे। इस अवसर पर सी ए गौरव चतुर्वेदी, अफसर हुसैन, शिवेंद्र यादव, नईमउद्दीन, सौरव, सतेंद्र यादव, गौरव, शाहरुख, व अलाउद्दीन, उपस्थित रहे।
