अंतर महाविद्यालय बास्केटबाल में आरबीएस कालेज बना चैंपियन

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 31 अक्टूबर।  अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आनंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन के द्वारा शारदा वर्ल्ड स्कूल में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से एफिलिएटेड 15 महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि आगरा विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ. अखिलेश चन्द्र सक्सेना के द्वारा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया ।इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में फाइनल मैच आर. बी. एस कालेज और छलेसर कैम्पस के बीच खेला गया। जिसमें आर. बी. एस कालेज ने 36-13 से धमाकेदार जीत हासिल की।
महिला वर्ग के फाइनल मैच आर. बी. एस कालेज और के. आर. कालेज के बीच खेला गया जिसमें आर. बी. एस कालेज 23-10 के अंतर से विजेता रहा। प्रतियोगिता के समापन समारोह में शारदा ग्रुप के ई० वी० पी० डा. वी. के. शर्मा जी ने आगरा वि.वि. के खेल निर्देशक डॉ. अखिलेश चन्द्र सक्सेना को शॉल और बैच लगाकर सम्मानित किया। आनंद कॉलेज ऑफ एजूकेशन के निदेशक डॉ. पी. के. सिंह  ने शारदा ग्रुप के ई. वी० पी०  को शॉल और बैच लगाकर ‘स्वागत किया । उन्होंने खिलाड़ियों को आश्वस्त करते हुए खिलाडि़यों की आने वाली खेल प्रतियोगिताओं में खेल की सुविधाओं के लिए शारदा ग्रुप हमेशा तत्पर रहेगा। शारदा ग्रुप के डिप्टी रजिस्ट्रार मनीष गुप्ता ने सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया तथा शारदा वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्या ने बेस्ट खिलाड़ि‌यों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में अहम् भूमिका आगरा वि. वि. की तरफ से नामित ऑब्जर्वर आर. बी. एस कॉलेज के खेल निदेशक डॉ. डी. के. सिंह और सचिव धनंजय सिंह और इस प्रतियोगिता के चयनकर्ता हेमराज (आगरा कालेज) रुंची श्रीवास्तव (आर. बी. एस कालेज) जयदीप शर्मा डॉ. महेश फौजदार, डॉ. के. एन. हुसैन, सचिन दत्त जोशी एवं इस प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ. गिरीश कुमार, स्पोर्टस आफीसर सागर उपाध्याय और समस्त स्टाफ ने इस सफल आयोजन में अहम् भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *