आगरा, 7 अगस्त। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के बैडमिण्टन हॉल में आयोजित की गई 68वीं माध्यमिक विद्यालय आगरा जनपदीय अंडर 14,17 एवं 19 वर्ष बालिका बैडमिण्टन प्रतियोगिता का आयोजन श्री भवानी सिंह इंटर कॉलेज टेड़ी बगिया आगरा द्वारा कराया गया। जिसका उदघाटन जिला विद्यालय निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह संयोजक प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया । प्रतियोगिता में 12 टीमों ने प्रतिभाग किया ।
बालिका अंडर 19 वर्ष के पहले सेमीफाइनल में रत्न मुनि जैन कइंका ने श्री भवानी सिंह इंटर कॉलेज को 2-0 से हराकर फाइनल में पहुंचा। फाइनल में श्री रत्न मुनि जैन कइंका ने श्री रत्नमुनि जैन इंका को हरा विजेता होने का गौरव हासिल किया। बालिका अंडर 17 वर्ष के पहले सेमीफाइनल में राजकीय हाई स्कूल बहरामपुर ने प. डी.डी यू सेमरा को हरा फाइनल में पहुंची ।दूसरे सेमीफाइनल में श्री रामस्वरूप इंका ने श्री भवानी सिंह इंटर कॉलेज को हराया ।फाइनल में राजकीय हाईस्कूल, बहरामपुर ने श्री रामस्वरूप इं का को हरा विजेता होने का गौरव हासिल किया।
बालिका अंडर 19 वर्ष फाइनल मुक़ाबले में
पहले सेमीफाइनल में श्री रत्न मुनि जैन कइंका ने श्री भवानी सिंह इंटर कॉलेज को हरा फाइनल में जगह बनायी। दूसरे सेमीफाइनल में राम स्वरूप सिंघल क इं का ने रामस्वरूप इंटर कॉलेज को हरा विजेता होने का गौरव हासिल किया समापन समारोह में विजेता टीमों और खिलाडियों को श्री भवानी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के प्रबंधक/सचिव ने ट्रॉफ़ी और मेडल पहनाकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि रामवीर सिंह फ़ौजदार थे।
उपरोक्त अवसर पर ज़िला क्रीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल,पंकज शर्मा, रवि प्रकाश , व्रजेंद्र भारद्वाज , संजय नेहरू, के. पी सिंह, पंकज कश्यप , सौरभ सिंह , ब्रजेश कुमार, अहमद खान, अशीष जैन , देवेंद्र रावत , संजय सिंह , पुष्पा यादव दिलीप शर्मा , उपेंद्र कुशवाह आदि उपस्थित थे।