संत शिरोमणि योगीराज साईं लीलाशाह के जन्मोत्सव पर रथयात्रा, हवन 16 मार्च को

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 15 मार्च  । साईं जी की कर्मभूमि,तपोभूमि व तीर्थ स्थल पर कल हर भक्त का मन उत्सव के आनंद में डूबा होगा। संत शिरोमणि ब्रह्मनिष्ठ योगीराज साईं लीलाशाह जी का जन्मोत्सव पर्व 16 व 17 मार्च को हर्षोल्लास व श्रद्धापूर्वक मनाया जाऐगा। श्रीकृष्ण गौशाला, न्यू शाहगंज में आयोजित महोत्सव में 16 मार्च को शाम 6 बजे भव्य रथयात्रा का आयोजन होगा। सैकड़ों श्रद्धालु साईं जी की पावन कुटिया के दर्शन करेंगे। यह जानकारी न्यू शाहगंज स्थित श्रीकृष्ण गौशाला कमेटी के अध्यक्ष गिरधारीलाल भगत्यानी ने दी।
उन्होंने बताया कि 16 मार्च को साईं लीलाशाह जी की रथयात्रा शाम 6.30 बजे श्रीकृष्ण गौशाला से प्रारम्भ होकर शाहगंज क्षेत्र (गौशाला से प्रारम्भ होकर लाड़ली कटरा, सोरों कटरा, शाहगंज चौराहा, रुई की मंडी, जोगीपाड़ा, भोगीपुरा, सीओडी तिराहा, साकेत कॉलोनी चौराहे से होती हुई श्रीकृष्ण गौशाला पहुंचेगी) में भ्रमण करेगी।जगह-जगह रथयात्रा का पुष्पों से स्वागत किया जाएगा। इससे पूर्व प्रातः 08.30 बजे सत्गुरु जी का दुग्धाभिषेक, 09.30 बजे हवन व 10 बजे भजन कीर्तन व गौवंश का भंडारा होगा। दोपहर 12 बजे सभी भक्तों के लिए प्रसाद व भंडारे का आयोजन किया जाऐगा। 17 मार्च को शाम 07 बजे से श्रीकृष्ण गौशाला के सत्संग हॉल में सांई लीलाशाह भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें ग्वालियर के प्रख्यात भजन गायक जयकिशन तलरेजा साईं लीलाशाह की भक्ति के स्वर बिखेरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *