
वरिष्ठ खेल पत्रकार संजय तिवारी, अशोक सिंह और लाखन सिंह बघेल को शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया
आगरा, 30 अप्रैल। सैंटजोंस कालेज के पूर्व खिलाड़ियों द्वारा सैंटजोंस कालेज मैदान पर आयोजित प्रोफेसर जीएम राम और डब्लू ओ साइमन स्मृति क्रिकेट मैच रैनिक एकादश ने संतोख इलेविन को हराकर जीत लिया। संतोख सिंह इलेविन ने टास जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। रैनिक इलेविन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के क्रिकेट मैच में 3 विकेट खोकर 147 रन बनाये। जिसमें मैन आफ द मैच रहे अजय कदम ने 65 गेंदों में 80 रन बनाये। इनका साथ देते हुए पराग गौतम ने 26 रनों का योगदान दिया। संतोख एकादश की ओर से क्षितिज चतुर्वेदी ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिये। डा. चंद्रशेखर शर्मा ने एक विकेट लिया। जवाब में संतोख एकादश की टीम 123 रन ही बना पायी। जिसमें जग्गी ने 33 , प्रमोद कादिर ने 30 रनों का योगदान दिया। एम एस रैनिक की ओर से गेंदबाजी करते हुए रूपेश ने चार विकेट लिये।
इससे पूर्व मैच का उद्घाटन वरिष्ठ क्रिकेटर हरविजय सिंह वाहिया ने किया। श्री वाहिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि डा. हेमेंद्र चतुर्वेदी ने किया। अन्य अतिथियों में डा. सीएन मिश्रा, डा. राजीव फिलिप, डा. हेमंत कुलश्रेष्ठ, डा. श्रीभगवान शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश अकेला, बल्देव भटनागर, रिटायर्ड डीएसपी एन के यादव, रमन दीक्षित, सपन डे, अनवर खान, अनिल वर्मा , रफाकत अली ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। क्षितिज चतुर्वेदी श्रेष्ठ गेंदबाज रहे। जग्गी शर्मा को श्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार दिया गया। विजेता और उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा ट्राफी प्रदान की गयी। इस अवसर पर डा. सुरेंद्र शर्मा, डा. जयदीप शर्मा, प्रोफेसर रनवीर सिंह, डा. संजय श्रीवास्तव, अमित प्रसाद, डा. तुषार नागर, अफसर हुसैन उपस्थित थे। संचालन रीनेश मित्तल ने किया। अंपायर दीपक कौशिक, मौमिन हुसैन रहे। धन्यवाद ज्ञापन डा. ख्वाजा निशात हुसैन ने किया। अतिथियों का स्वागत संयुक्त सचिव सीए गौरव चतुर्वेदी ने किया।

वरिष्ठ खेल पत्रकारों का सम्मान
पुरस्कार वितरण समारोह के शुरू में ही सबसे पहले आगरा के वरिष्ठ खेल पत्रकार संजय तिवारी, अशोक सिंह और लाखन सिंह बघेल को शाल ओढाकर और स्मृति चिन्ह देकर मुख्यअतिथि डा. हेमेंद्र चतुर्वेदी ने सम्मानित किया। इस आयोजन को वहां उपस्थित सभी खेलप्रेमियों ने सराहा। खिलाड़ियों में भी क्रिकेट मैच को लेकर उत्साह रहा।