
14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का सेंट जॉन्स कॉलेज आगरा, के प्रांगण में हुआ आयोजन
जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ,मतदाता दिवस पर मतदाताओं को दिलाई शपथ
पूर्व ओलंपियन व अर्जुन अवार्ड प्राप्त खिलाड़ी जगवीर सिंह और हिमानी बुंदेला जिला आइकॉन के रूप में रहे मौजूद किया मतदान के लिए प्रेरित
आगरा.25जनवरी। आज 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सेंट जॉन्स कॉलेज आगरा, के प्रांगण में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा मतदान की शपथ दिलाई। 14 वें मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी तथा माननीय अतिथियों का कैप व बैच लगाकर व बुके देकर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने मतदाता दिवस के अवसर पर सभी उपस्थित छात्र छात्राओं ,अधिकारियों, आमजन को “हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे” की शपथ दिलाई,तत्पश्चात जिलाधिकारी ने छात्राओं द्वारा बनाए गए रंगोली का भी अवलोकन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी ने 80 वर्ष की ऊपर मतदाताओं व ट्रांसजेंडर,दिव्यांग मतदाताओं को कैप व बैच लगाकर सम्मानित किया व न्यू वोटर को एपिक कार्ड प्रदान किए।तत्पश्चात मतदाता पुनरीक्षण सूची में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बूथ लेवल अधिकारी, सुपरवाइजर, स्वीप तथा विभिन्न संस्थाओं के लोगों को जिन्होंने चुनाव संबंधी कार्यों में सहयोग व योगदान दिया को भी स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।पूर्व ओलंपियन व अर्जुन अवार्ड प्राप्त खिलाड़ी जगवीर सिंह और हिमानी बुंदेला ने जिला आइकॉन के रूप में मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जिलाधिकारी द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अपने वोट के अधिकार का अवश्य प्रयोग करें, उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हुआ है, सभी बीएलओ तथा सुपरवाइजर तथा स्वीप तथा इस कार्य में जन जागरूकता हेतु लगी संस्थाओं, मीडिया बंधु सभी ने मेहनत से काम किया उन्होंने सभी अच्छे कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया को जनोमुखी तथा सभी की सहभागिता सुनिश्चित कराने तथा जागरूकता लाने हेतु कार्यक्रम आयोजन किया गया है। अधिक से अधिक मतदान लोकतंत्र तथा देश व सभी के हित में बताया, उन्होंने कहा कि बड़ी सावधानी व जांच के बाद मृतक मतदाताओं के नाम हटाने वंचित व छूटे हुए मतदाताओं के नाम शामिल करने तथा 01 जनवरी 2024 को जो 18 वर्ष पूर्ण किए उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज किए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि अब भी 18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाता पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने शहरी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु कॉलोनी, हाउसिंग सोसायटी में वॉलंटियर नियुक्त करने की बात कही। उन्होंने उपस्थित स्कूल के बच्चों से अपील की कि वे अपने अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करें। सभी वोट को बोझ न समझें इसे राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाएं। जिलाधिकारी कार्यक्रम के अंत में विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली, चित्रकला, आदि का अवलोकन किया तथा मतदान हेतु हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर अभियान में सहभागिता की तथा प्रतियोगिता में आए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया, जिलाधिकारी ने मतदाता दिवस के अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं कहा कि आप सभी ने रंगोली,नाटक, चित्रकला के माध्यम से मतदाता दिवस पर प्रेरित किया, उन्होंने आशा व्यक्त की कि मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी तथा सभी से अपने आसपास के मतदाताओं को भी मतदान हेतु प्रेरित करने की अपील की।
