आगरा, 30 जलाई। जनपदीय बालिका वर्ग की 14 वर्ष 17 वर्ष व 19 वर्ष बैडमिंटन प्रतियोगिता आज एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 7 विद्यालयों की 15 टीमों ने प्रतिभाग किया ।प्रतियोगिता का शुभारंभ जनपदीय कीड़ा सचिव रिनेश मित्तल व श्रीमती मधु गौतम संयोजिका ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर सर्वश्री संजय नेहरू, सौरभ गुप्ता,सौरभ सिंह,शहतोष गौतम,डॉ अरुण कुमार यादव आदि चयनकर्ता डॉ आशा यादव,बबीता सिंह, चेतना शर्मा, विजेंद्र भारद्वाज, नवीन वशिष्ठ आदि मौजूद थे। प्रतियोगिता का संचालन के पी सिंह यादव ने किया।
u-14 में जनपदीय विजेता रामस्वरूप गर्ल्स इंटर कॉलेज तथा उपविजेता रतन मुनि जैन इंटर कॉलेज बालिका रहा, u-17 वर्ष मे विजेता रामस्वरूप गर्ल्स इंटर कॉलेज तथा उपविजेता रतन मुनि जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज रहा u-19 वर्ष मे विजेता रतन मुनि जैन बालक इंटर कॉलेज रहा तथा उपविजेता रतन मुनि जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज रहा ।मैच के निर्णायक मंडल में आरिफ , विवेक कुमार , प्रदीप कुमार रहे ।प्रतियोगिता के अंत में पुरस्कार वितरण मंडलीय सचिव अनिल कुमार ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र ट्रॉफी प्रदान की ।प्रतियोगिता के माध्यम से जनपद की टीम का चयन किया गया जो आगामी मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभा करेगी।
