मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निकाली गई रैली, बच्चों द्वारा नारे लगाकर सभी को मतदान करने हेतु किया गया जागरूक

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

कम्पोजिट विद्यालय, ईदगाह में सभी को स्वीप के अन्तर्गत मतदान हेतु सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) द्वारा दिलाई गई शपथ

आगरा.10.04.2024/आज कंपोजिट विद्यालय, श्यामादेवी तथा प्राथमिक विद्यालय, मंडी सईद खां, संजय प्लेस, आगरा पर मतदाता जागरूकता अभियान मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चों द्वारा सुबह मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली निकाली गई। रैली का शुभारम्भ विभागाध्यक्ष, आरबीएस कॉलेज प्रो. बसंत बहादुर सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया।
रैली में विद्यालय के बच्चों के साथ आरबीएस कॉलेज के प्रशिक्षु तथा डायट आगरा के डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा भी प्रतिभाग किया गया, बच्चों द्वारा सभी को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए नारे भी लगाए गए, रैली का प्रतिनिधित्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव कुमार शर्मा द्वारा किया गया। तत्पश्चात स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी, आगरा के नेतृत्व में बच्चों के अभिभावकों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया, मतदाता जागरूकता संगोष्ठी में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री धीरेन्द्र सिंह, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्राचार्य डायट आगरा डा0 इंद्रप्रकाश सोलंकी, तथा रत्नमुनि जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा0 अनिल वशिष्ठ, बेसिक शिक्षा से डा0 अजय यादव जी द्वारा सभी अभिभावकों को 07 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया तथा मतदान दिवस को चुनाव का पर्व देश का गर्व के रूप में मनाने को कहा गया। मतदान दिवस से संबंधित विद्यालय के बच्चों द्वारा एक लघुनाटिका भी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में आरबीएस कॉलेज (शिक्षा संकाय) के बीएड प्रशिक्षु तथा डीएलएड प्रशिक्षु द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई, बच्चों के लगभग 100 अभिभावकों ने कार्यक्रम में प्रतिभा किया। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षु अंजली वर्मा तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव कुमार शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
उक्त अवसर पर डा. हरीश चंद्र, डा. प्रवेश पाल, डा. दिनेश कुमार, डा. अक्षय कुमार, डा. सुरेश कुमार तथा एआरपी करण सिंह धाकड, राखी वर्मा तथा अंकित ओम कुमार, चित्रा गौतम, शिवानी रिचा, शैलेश, विवेक, रमन, प्रियदर्शन, नीरज हर्षिता, शिवांगी इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *