आगरा, 3 जून। विश्व साइकिल दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को प्रातः 5:00 बजे, ताज साइक्लिस्ट क्लब एवं डेकाथलॉन के संयुक्त तत्वावधान में भगवान टॉकीज से ताजगंज सेल्फी प्वाइंट तक एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। ताज साइक्लिस्ट क्लब के संस्थापक सदस्य डॉ एन एस लोधी, डाॅ प्रमोद कुमार कटारा एवं गोपाल अग्रवाल की अगुवाई में तिरंगा लहराकर साइकिल रैली का शुभारंभ किया गया। साइकिल रैली के सदस्य भगवान टॉकीज से प्रारंभ कर, एकलव्य स्टेडियम एवं सर्किट हाउस होते हुए सेल्फी प्वाइंट तक पहुंचे। इस दौरान लगभग 50 से ज्यादा साइकिल सवारों ने लोगों को साइकिल चलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। रैली में शहर के चिकित्सक, सीए, इंजीनियर, स्कूल-कालेज के विद्यार्थी एवं महिलाओं एवं बच्चों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।