
बैंकों में 70 वर्ष से अधिक उम्र के ग्राहकों के लिऐ अलग काउंटर बनाया जाय और उसके लिऐ बैंक रिटायरीज लोगों की सेवाएं ली जाएं
आगरा,18 नवंबर। आगरा के राजीव जैन को ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स ऐंड रिटायरीज एसोसिएशन का वाइस प्रेसिडेंट नामित किया गया। राजीव जैन पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक के पद से 38 साल की सेवा के बाद रिटायर हुए हैं। वे नेपाल में एवरेस्ट बैंक में उप महाप्रबंधक के पद पर भी कार्यरत रहे हैं वे अच्छे बैंकर के अलावा जाने माने कार्टूनिस्ट भी हैं। इसका निर्णय आज अतिथिवन में हुई एक मीटिंग में सर्वसम्मति से लिया गया।
आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स व रिटायरीज ऐसोसिएशन (रजि.) ,आगरा यूनिट की वार्षिक बैठक होटल अथितिवन,कमला नगर आगरा पर सम्पन्न हुई,जिसकी अध्यक्षता आर.पी.शर्मा ने की।बैठक को मुख्य रूप से संगठन के मुख्य सलाहकार के.डी.खेडा , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एन.के.जयरथ ,कार्यकारी अध्यक्ष डी. एस. सोलंकी ,संयुक्त सचिव एम.एल.गुप्ता , मंडल अध्यक्ष आर.पी.शर्मा व मंडल महामंत्री पी.एन. त्यागी ने सम्बोधित किया ।कार्यक्रम का संचालन यू.डी.शर्मा व पी.एन.त्यागी ने किया ।
कार्यक्रम में सभी साथियों ने मांग रखी कि- बैंको में व्यापार बढाने व ग्राहक सेवा में सुधार के लीऐ RBI के दिशा निर्देशों के अनुसार 70 वर्ष से अधिक उम्र के ग्राहकों के लिऐ अलग काउंटर बनाया जाय जिसके लिऐ बैंक रिटायरीज लोगों की सेवाएं ली जायें ।सेवानिवृत लोगो की शिकायतों के समाधन के सिस्टम में सुधार किया जाय ।पेंशन Updation की लम्बित मांग को पूरा किया जाय। चिकित्सा बीमा का प्रीमियम बैंक द्वारा वहन किया जाय व बैंक की अंशदान चिकित्सा योजना में सुधार किया जाय । 10 वर्ष के बाद कम्यूटेशन राशि की रिकवरी बंद की जाय व अधिक वसूली गई कम्यूटेशन राशि को वापस किया जाय । रिटायरीस के लिये अवकाश गृह योजना में सुधार किया जाय ।स्टाफ वेलफेयर फंड से रिटायरीज के लिऐ अलग से फंड आवंटित किया जाय । पीएनबी के सभी रिटायरीज के लिऐ समन्वय समिति बनाई जाय ।
उक्त सभी बिंदुओं पर केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा बिंदुवार उत्तर दिया व अलग अलग स्तर पर समस्यायों के समाधान की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया ।साथ ही बताया कि बैंक व सरकार द्वारा समस्यायों के उचित समाधान न होने पर केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा उचित समय पर आन्दोलन का कार्यक्रम बनाया जायेगा । अन्त में राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ ।