आगरा। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर निगम की ओर से गुरुवार सायं फतेहाबाद रोड पर मशाल व मोबाइल फ्लैश मार्च का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट फतेहाबाद रोड पर जादूगर देव शर्मा ने स्वच्छता ही सेवा से संबंधित जादूई कारनामे दिखाकर लोगों को कचरा पृथक्करण के बारे में अवगत कराया। कवि पवन आगरी ने अपनी रचनाओं से लोगों को गुदगुदाया।
इससे पूर्व कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र तिवारी, सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम के अलावा शहर के ब्रांड एंबेसडर पवन आगरी, सोनी त्रिपाठी, सौरभ, पल्लवी महाजन आदि के अलावा पार्षद और नगर निगम कर्मचारी, संवेदना की टीम के सदस्य सेल्फी प्वाइंट पर एकत्रित हुए। वहां से सभी हाथों मशाल और स्वच्छता ही सेवा से सबंधित तख्तियां, झंडे और बैनर लेकर जुलूस के रुप में मेट्रो स्टेषन के लिए रवाना हुए। यहां हम सबने ये ठाना है आगरा को नंबर वन बनाना है की सभी ने शपथ ली। सभी लोगों ने इस दौरान अपने मोबाइल फोन की फ्लैष लाइट भी जलाई हुई थी। मशाल जुलूस के माध्यम से वहां से गुजर रहे राहगीरों को भी स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट पर आयोजित कार्यकम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।