रेलवे महिला कल्याण संगठन ने बीडीजैन में बालिकाओं के मध्य सैनेटरी पैड का वितरण किया

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR

आज दिनाँक 18/11/2024 को रेलवे महिला कल्याण संगठन, उत्तर मध्य रेलवे आगरा द्वारा श्रीमती बी डी जैन बालिका इंटर कॉलेज सदर आगरा में बालिकाओं के मध्य सैनेटरी पैड का वितरण कराया गया I इस कार्यक्रम में रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रितु अग्रवाल, सचिव श्रीमती अदिति मित्तल, कोषाध्याक्षा श्रीमती मानसी सिंह, श्रीमती रेनू एवं महिला कल्याण समिति की अन्य सदस्याओ ने भाग लियाI स्कूल में सैनेटरी पैड का वितरण समारोह के सर्वप्रथम रेलवे चिकित्सक श्रीमती विमा कुश तथा महिला कल्याण संगठन की सभी सदस्याओ द्वारा महिला एवं बालिकाओं में साफ़ सफाई के महत्त्व पर प्रकाश डाला गया और विभिन्न प्रकार की बीमारियों तथा उनके कारणों पर उपयोगी जानकारी बालिकाओं को प्रदान की गयीI इसके पश्चात् महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा एवं अन्य सदस्याओ ने बालिकाओं के मध्य सैनेटरी पैड का वितरण कियाI सैनेटरी पैड के वितरण के समय बहुत सी बालिकाओं के प्रश्नों के उपयुक्त उत्तर तथा जानकारियां प्रदान की गयी I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *