आगरा, 25 फरवरी। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्ग दर्शन व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पी राज मोहन के निर्देशन में फरवरी 2024 से जनवरी 2025 तक मिशन “उपलब्ध” के अंतर्गत 32 दलालों को गिरफ्तार किया गया तथा 2,01,407/- रुपये मूल्य की 119 भविष्य की यात्रा टिकटें तथा 2,57,558/- रुपये मूल्य की 119 भूतपूर्व यात्रा टिकटें जब्त की गईं तथा 85 पहचान पत्र ब्लॉक किए गए। जो रेलवे टिकटों की दलाली में शामिल थे। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने आगरा मंडल में ‘आपरेशन उपलब्ध’ अभियान के तहत 32 दलालों को गिरफ्तार किया है। रेल सुरक्षा बल आगरा मंडल द्वारा इस दौरान दलालों की गतिविधियों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया। आरपीएफ ने इन दलालों द्वारा अवैध रूप से लिए गए 4.58 लाख रुपये से अधिक की भविष्य की यात्रा के टिकटों को बरामद और ब्लाक कर दिया है, जिससे वास्तविक यात्रियों को सीटें उपलब्ध हो गई हैं।
आपरेशन उपलब्ध दलालों की गतिविधियों पर काफी हद तक अंकुश लगाने और आम आदमी को रेलवे टिकट उपलब्ध कराने में सक्षम रहा है। टिकट दलालो से खरीदी गई अवैध टिकट आपको यात्रा के दौरान परेशानी में डाल सकती हैं, यात्रियों से अनुरोध है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें l