रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने किया महिला रेलकर्मियों का सम्मान, कहा- नारी हमारी संस्कृति की शान

Press Release दिल्ली/ NCR

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रेलवे महिला कल्याण केंद्रीय संगठन (RWWCO) द्वारा नेशनल रेल म्यूज़ियम ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं सीईओ  सतीश कुमार ने भारतीय रेल के प्रत्येक जोन, प्रोडक्शन यूनिट (PU) और कुछ सार्वजनिक उपक्रमों (PSUs) से चयनित 33 उत्कृष्ट महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि नारी न सिर्फ पुरुषों के बराबर बल्कि उनसे अधिक काम कर देश के विकास में योगदान दे रही है।

श्री सतीश कुमार ने भारतीय रेल में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रेलवे में महिलाओं की भागीदारी सिर्फ कार्यक्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि वह हमारे संगठन की शक्ति और सफलता का अभिन्न हिस्सा हैं। उनकी मेहनत, समर्पण और नेतृत्व ने भारतीय रेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने एक कविता का पाठ करते हुए कहा कि नारी मान है, सम्मान है। नारी हमारी संस्कृति की शान है। नारी शक्ति है, भक्ति है, नारी जीवन ज्योति की अभिव्यक्ति है।

इस अवसर पर संगठन की अध्यक्ष श्रीमती (डॉ.) रूबी रानी सिंह ने महिला कर्मचारियों के सशक्तिकरण, कार्यस्थल पर उनकी सुरक्षा और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेल द्वारा उठाए जा रहे विभिन्न कदमों की चर्चा की।इस अवसर पर संगठन की सचिव श्रीमती अमृता शर्मा , कोषाध्यक्ष श्रीमती निर्देश सिंह व संयुक्त सचिव श्रीमती अंजलि वर्मा समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

उत्कृष्ट महिला कर्मचारियों की सूची – 2025
1 श्रीमती दीपा संजय कैथवास
कांस्टेबल/आरपीएफ
सेंट्रल रेलवे
2 श्रीमती रित्विका सरकार
तकनीशियन
ईस्टर्न रेलवे
3 श्रीमती पिंकी कुमारी
पॉइंट्समैन
ईस्ट सेंट्रल रेलवे
4 श्रीमती सुसोभिनी नाइक
चीफ नर्सिंग अधीक्षक
ईस्ट कोस्ट रेलवे
5 श्रीमती वीणा
तकनीशियन
नॉर्दर्न रेलवे
6 श्रीमती रचना
कांस्टेबल/आरपीएफ
एनसीआर
7 श्रीमती सुनीता शर्मा
ऑफिस अधीक्षक
नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे
8 श्रीमती नुपुर तापदार
वरिष्ठ तकनीशियन
नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे
9श्रीमती पिंकी जाट
कांस्टेबल/आरपीएफ
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे
10 श्रीमती महिता के
वरिष्ठ तकनीशियन
साउथर्न रेलवे
11 श्रीमती रजिता मुनागाला
टी.टी.आई.
साउथ सेंट्रल रेलवे
12 श्रीमती सुमिता चौधरी
वरिष्ठ डीटीआई (सुरक्षा)
साउथ ईस्टर्न रेलवे
13 श्रीमती सुनीता दशरथ बरमाइया
लेखा सहायक
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे
14  श्रीमती शिल्पा एस.
कांस्टेबल/आरपीएफ
साउथ वेस्टर्न रेलवे
15 श्रीमती सीमा एस. कुशवाहा
तकनीशियन
वेस्टर्न रेलवे
16 श्रीमती कल्पना चौरे
वेल्डर वेस्ट सेंट्रल रेलवे
17 श्रीमती पूर्णिमा कर्माकर
तकनीशियन
मेट्रो रेलवे
18 श्रीमती बन्हिशिखा चक्रवर्ती
पीजीटी/भूगोल
चित्रंजन लोकोमोटिव वर्क्स
19 श्रीमती उषा सिंह
चीफ नर्सिंग अधीक्षक
बनारस लोकोमोटिव वर्क्स
20 श्रीमती एल.आर. सुबथ्रा
तकनीशियन
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री
21 श्रीमती सुनीता देवी
मुख्य कार्यालय अधीक्षक
रेल कोच फैक्ट्री
22 श्रीमती हरजीत कौर
कार्यालय अधीक्षक
पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स
23 श्रीमती अनुराधा शर्मा
प्रबंधक, अतिथि सेवाएँ
एन.ए.आई.आर.
24 श्रीमती रेनू पांडेय
पीएस आर.डी.एस.ओ.
25 श्रीमती शाइनी स्वरूपी
लेखा सहायक
रेल व्हील फैक्ट्री
26 श्रीमती अफसाना बेगम
मुख्य कार्यालय अधीक्षक
मॉडर्न कोच फैक्ट्री
27 श्रीमती अश्विनी शालिकराम मेशराम
वरिष्ठ एएलपी/सीटीसीसी
सी.आर.आई.एस.
28 श्रीमती रुचि लौहरी
एचआर सहायक
एम.आर.वी.सी.
29 श्रीमती सुनीता स्वामी
सहायक अनुभाग अधिकारी
रेलवे बोर्ड
30 श्रीमती मंजीता देवी
अनुभाग अधिकारी (एचआर)
आरआईटीईएस
31 श्रीमती निशा वासन
प्रबंधक/प्रशासन/सिविल
डीएफसीसीआईएल
32 श्रीमती ए.दीपिका बालमूचु
प्रबंधक (वित्त)
आर.वी.एन.एल.
33 श्रीमती दीपावली कुहाड़
सहायक अधिकारी (सी एंड ओ)
सी.ओ.एन.सी.ओ.आर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *