मथुरा, 23 अक्टूबर। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में आगरा मंडल में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के क्रम में आज मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रेल चौपाल का आयोजन किया गया ।स्टेशन निदेशक एन पी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित रेल चौपाल में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया, यात्रियों को जागरूक करने में भी अहम योगदान दिया l अगर स्टेशन ,घर तथा शहर में अगर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए तो बीमारियों से बचा जा सकता है इसके लिए शुरुआत की उम्मीद किसी दूसरे से ना करके स्वयं से करें तो यह अभियान सफल हो सकता है स्टेशन पर गुटका थूकने वालों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है उन्होंने यात्रियों से कहा कि गुटखा खाने वालों को रोको भी और टोको भी जिससे स्टेशन की सफाई में सुधार हो सकता है ।
रेलवे स्टेशन ,एयरपोर्ट एवं बस स्टैंड मुख्य आइकन होते हैं जिन्हें स्वच्छ एवं भव्य रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है इसी क्रम में रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन की स्वच्छता एवं सफाई गुणवत्ता में निरंतर सुधार के लिए सतत प्रयास हम सबको मिलकर करना चाहिए ।स्टेशन पर जागरूकता अभियान भी चलाया गया जिसमें यात्रियों को जागरूक किया गयाl इस कार्यक्रम में स्टेशन निदेशक एन पी सिंह के साथ मंडल वाणिज्य निरीक्षक,मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक व रेल कर्मचारी, कुली व सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।