नगर निगम ने प्लास्टिक-तिरपाल से बने अतिक्रमण को किया ध्वस्त, राहगीरों ने ली राहत की सांस
आगरा। शहर में सड़क किनारे अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार को नगर निगम ने चित्रा टॉकीज के पीछे शीतला गली रोड पर बनाए गए अस्थाई बाड़ों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई आईजीआरएस (जनसुनवाई पोर्टल) पर की गई शिकायत के आधार पर की गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों ने सार्वजनिक सड़क पर प्लास्टिक और तिरपाल की सहायता से अस्थाई बाड़े बना लिए थे। इन बाड़ों में कुछ लोगों ने निजी सामान भी रख लिया था, जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
नगर निगम की टीम जब मौके पर पहुंची तो कुछ लोगों ने विरोध की भी कोशिश की, लेकिन अधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमण हटवा दिया। इस दौरान तिरपाल और प्लास्टिक से बने ढांचे पूरी तरह से हटाए गए और सड़क को खाली कराया गया। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक मार्गों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनसुनवाई पोर्टल पर आई शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है ताकि शहर को स्वच्छ और सुचारू यातायात वाला बनाया जा सके।नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि आगे भी ऐसे अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी और सार्वजनिक स्थलों को किसी भी हाल में कब्जे में नहीं रहने दिया जाएगा।