आगरा, 22 अप्रैल। आगामी 04 से 15 मई तक बिहार में आयोजित होने वाले 7वें खेलो इण्डिया यूथ गेम्स-2025 में प्रतिभाग करने वाली उत्त्तर प्रदेश पुरुष / महिला सेपक टाकरा टीम का चयन दिनाँक 23 अप्रैल को प्रातः 11.00 बजे से बरेली में किया जा रहा है। इन ट्रायल्स में वहीं खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं, जिनका जन्म दिनाँक 01 जनवरी, 2007 (अण्डर-18) को या उसके बाद हुआ हों। प्रदेशीय टीम में ययनित होने वाले खिलाड़ियों को खेलो इण्डिया के NSRS पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना अनिवार्य हैं। अतः उक्त ट्रायल्स में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी दर्शाई गई तिथियों में अपने जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड सहित संदर्भित स्थल पर प्रातः 10.00 बजे तक उपस्थित होना सुनिश्चित करें। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ने दी।