मुख्यमंत्री से मिलने का ऐलान, शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ अखंड रामायण पाठ शुरू
आगरा, 31 दिसंबर।होटल व्यवसाई सतीश अरोड़ा के नाती और नवोदित फिल्म अभिनेता आर्यन अरोड़ा पर हमले में रविवार को नया घटनाक्रम सामने आया। पंजाबी सभा के शहर अध्यक्ष सर्वप्रकाश कपूर ने आनन-फानन में प्रेस वार्ता बुलाकर आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल के एक विधायक अभियुक्त और उसके साथियों को बचाने में लगे हैं। एक अन्य संस्था पंजाबी विरासत ने भी प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उधर आर्यन की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ मानसरोवर सोसायटी में अखंड रामायण का पाठ शुरू कर दिया गया है।
सर्वप्रकाश कपूर ने आरोप लगाया कि पुलिस ने अभियुक्त के रिश्तेदार को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के एक विधायक उसे थाने से अपने साथ ले गए। विधायक के इस कदम से पूरे पंजाबी समाज में आक्रोश व्याप्त है।
प्रेस वार्ता में सर्वप्रकाश कपूर ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो पंजाबी सभा का प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके पूरी स्थिति से अवगत कराएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की अनुकरणीय कानून व्यवस्था से सभी व्यापारी वर्ग आज सुरक्षित महसूस कर रहा है, लेकिन कुछ लोग अभी भी अपने आप को कानून से बढ़कर समझ रहे हैं।कपूर ने कहा कि न्यू आगरा थाना अध्यक्ष ने आर्यन पर हमले के आरोपी क्रिकेट अकादमी के केयर टेकर कृष्ण वर्मा के खिलाफ धारा 307 में मुकदमा दर्ज कर किया और दो लोगों को हिरासत में भी लिया, लेकिन राजनीतिक संरक्षण के कारण मुख्य अभियुक्त अभी पकड़ा नहीं गया है, इससे समाज में नाराजगी है।
गौरतलब है कि विगत शुक्रवार की शाम अपने दोस्तों के साथ दयालबाग स्थित एक क्रिकेट अकादमी में खेलने गए आर्यन को वहां के केयर टेकर ने पार्किंग विवाद में सिर में स्टंप मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। आर्यन इन दिनों मुंबई में रहकर पढ़ाई करता है और साथ ही फिल्मों में अभिनय भी करता है। उसके घायल होने की खबर सुनकर मुंबई से उसकी मां भी यहां आ गईं।प्रेस वार्ता में भारत भूषण गप्पी, राजेंद्र शर्मा, किशन शर्मा, कंवलदीप सिंह, प्रदीप पुरी, नितिन कोहली, रोहित कत्याल, अशोक सैनी, मधुकर अरोरा, चिराग पुरी, करून हसीजा, टोनी सहगल, गुलशन बुद्धिराजा, राहुल चतुर्वेदी, संजय शर्मा, रजनीश गुप्ता, काके मास्टर, रामू चौधरी, नीरज चौधरी, अमित कौरा, उमंग, पवन, विमल कुमार, राम सिंह चौहान, सुनील गौड़ आदि उपस्थित रहे।
इस बीच पंजाबी विरासत की रविवार को जयपुर हाउस में हुई बैठक में संस्था के पदाधिकारी सतीश अरोड़ा के पौत्र पर जानलेवा हमले की कड़ी निन्दा की गई और पुलिस-प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। बैठक में पूरन डावर, अनिल वर्मा, अशोक अरोड़ा, बंटी ग्रोवर, चरणजीत थापर, नवीन अरोड़ा, चंदर मोहन सचदेवा, महेंद्र पाल सिंह, रानी सिंह, कुसुम महाजन मौजूद थीं।उधर दयालबाग की मानसरोवर सोसायटी के अध्यक्ष राम सिंह चौहान और मंत्री सुनील गौड़ डब्बू भाई ने बताया कि आर्यन अरोड़ा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ सोसायटी में अखंड रामायण का पाठ शुरू किया गया है। उन्होंने प्रभु से नवोदित अभिनेता के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।