आगरा, 21 दिसंबर। कार्य में लापरवाही पर दिये गये नोटिस का जवाब न देने पर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने एक पंप ऑपरेटर को संस्पेंड कर दिया है। नगरायुक्त को इसकी संस्तुति एसएफआई वाहन द्वारा की गई थी।
नगर आयुक्त ने विगत दिनों दहतोरा मोड़ से गांव की ओर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया था। इस दौरान दहतोरा गांव के तालाब का पानी निकालने के लिए लगाया गया मड पंप बंद पाया गया था जिस पर नगरायुक्त ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के निर्देश दिये थे। नगरायुक्त के निर्देश पर एसएफआई वाहन संजीव यादव ने पंप ऑपरेटर अनीस पुत्र स्व़ निजाम को कारण बताओ नोटिस देकर दो दिन में जवाब देने के आदेश दिये थे। नियत समय बाद भी उक्त कर्मचारी की ओर से नोटिस का संज्ञान न लेते हुए कोई जवाब नहीं दिया। इस पर एसएफआई ने उक्त कर्मचारी के निलंबन की संस्तुति नगरायुक्त से की थी। ये भी अवगत कराया गया था कि पूर्व में उक्त कर्मचारी के द्वारा संचालित किये जा रहे षास्त्रीपुरम, लखनपुरा चौराहा और इंडस्ट्रीयल एरिया के पंप निरीक्षण के दौरान बंद पाये गये थे। नोटिस जारी के बाद भी उक्त कर्मचारी द्वारा कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया जा रहा है। इस पर नगरायुक्त ने उक्त पंप ऑपरेटर को सस्पेंड कर दिया है।