आगरा, 24 जून।मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकन्डन ने अवगत कराया है कि 12.06.2023 से 26.06.2023 नशा मुक्ति पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रचार-प्रसार/संगोष्ठी/शपथ आदि के माध्यम से नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ जन जागरूकता लानी है। इस संदर्भ में “नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी“ के खिलाफ 26 जून 2023 सोमवार को अर्न्तराष्ट्रीय दिवस पर पैदल रैली आदि के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाये जाने के सम्बंध में दिशा-निर्देश प्रदान किये गये हैं। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि 26 जून को प्रातः 09ः30 बजे विकास भवन सभागार में उक्त के सम्बन्ध में संगोष्ठी तथा शपथ ग्रहण आदि के उपरान्त प्रातः 10 बजे से विकास भवन, संजय प्लेस में पैदल रैली का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया जायेगा। यह रैली विकास भवन, संजय प्लेस से शुरू होकर हरीपर्वत चौराहे तक एवं वापसी में हरीपर्वत चौराहे से विकास भवन, संजय प्लेस पर समाप्त होगी।