25 केवी ओवरहेड उपकरण (OHE) से होने वाले खतरों के प्रति जन-जागरूकता अभियान

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। मंडल रेल प्रबंधक आगरा गगन गोयल के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर कर्षण धर्मेश कुमार व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पी राजमोहन के दिशा निर्देशन में 25 केवी ओवरहेड उपकरण (OHE) से जुड़े खतरों के बारे में आम जनता में जागरूकता बढ़ाने हेतु विद्युत विभाग व आरपीएफ के सहयोग से संयुक्त जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान मुख्यतः ईदगाह एवं आगरा फोर्ट स्टेशन रेल खंड पर संचालित किया गया जहाँ पत्थरबाज़ी एवं पतंग के मांझे से संबंधित घटनाएँ अधिक पाई जाती हैं — इस दौरान स्थानीय निवासियों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए पैम्फलेट भी वितरित किए गए। परामर्श (Counselling) के दौरान स्थानीय निवासियों को निम्नलिखित बिंदुओं के बारे में बताया गया—25 केवी OHE में अत्यधिक वोल्टेज होता है, जिससे किसी भी प्रकार का संपर्क होने पर गंभीर विद्युत आघात (Electric Shock) लग सकता है।

ओवरहेड उपकरणों पर पत्थर या वस्तु फेंकना: पत्थरबाज़ी से इंसुलेटर टूट सकते हैं, जिससे OHE तारों का टूटना, बिजली का झटका लगना अथवा रेल यातायात बाधित होना संभव है।

ट्रैक पर चलने या पार करने से बचें: जनता को सलाह दी गई कि वे ओवरहेड तारों के नीचे रेलवे ट्रैक पर न चलें और न ही पार करें।

रेलवे ट्रैक के पास पतंग उड़ाना : बच्चों एवं युवाओं को समझाया गया कि वे रेलवे ट्रैक के पास खेलें नहीं, पतंग न उड़ाएँ और ट्रेनों पर पत्थर न फेंकें। ट्रैक के आसपास रहने वाले कई लोग पतंग उड़ाते हैं, जिससे मांझा OHE या ट्रेन के पैंटोग्राफ में फँस जाता है। यदि मांझे में धातु या चालक पदार्थ हो तो पतंग उड़ाने वाले व्यक्ति को करंट लग सकता है।

ट्रैक के पास लम्बे डंडे या पोल उठाना : किसी भी व्यक्ति को विद्युतिकृत रेलवे ट्रैक के पास कोई लम्बा डंडा, पोल या धातु की वस्तु नहीं उठानी चाहिए, क्योंकि इससे करंट लगने का गंभीर खतरा रहता है।

ट्रैक के पास कचरा फेंकना: कई लोग ट्रैक के पास कचरा फेंक देते हैं। पॉलीथीन एवं अन्य अपशिष्ट OHE या पैंटोग्राफ में फँस सकते हैं, जिससे कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है तथा रेल संचालन बाधित हो सकता है।

मास्ट या पोर्टल को न छुएँ: लोगों को बताया गया कि वे OHE मास्ट, पोर्टल या किसी भी धातु संरचना को न छुएँ और न ही उसके सहारे खड़े हों, क्योंकि इनमें लीकेज करंट हो सकता है, जिससे बिजली का झटका लगने का खतरा रहता है।

OHE तारों की ओर पानी न छिड़कें:- OHE की दिशा में पानी का छिड़काव करना अत्यंत खतरनाक है। इससे करंट लग सकता है तथा रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुँच सकता है, जो दंडनीय अपराध है।

कपड़े सुखाने के लिए दो विद्युत खंभों के बीच रस्सी न बाँधें :-दो खंभों या किसी भी विद्युत संरचना के बीच रस्सी बाँधकर कपड़े सुखाना अत्यंत खतरनाक है, क्योंकि इससे विद्युत करंट लग सकता है।

रेलवे ट्रैक एवं बिजली के तारों के समानांतर धातु की तारें न खींचें और न ही बिछाएँ :-रेलवे ट्रैक या OHE तारों के समानांतर किसी भी प्रकार की धातु की तार खींचना अथवा बिछाना अत्यंत खतरनाक है, इससे गंभीर विद्युत आघात लग सकता है।

 

कोई भी असामान्य घटना दिखे तो तुरंत सूचना दें: यदि कोई व्यक्ति बिजली के तारों से चिपका हुआ दिखाई दे या कोई बिजली का तार टूटकर ज़मीन पर गिर जाए, तो उसे बिल्कुल न छुएँ और न ही किसी अन्य व्यक्ति को ऐसा करने दें। ऐसी स्थिति में तुरंत निकटतम रेलवे स्टेशन या संबंधित रेल कर्मचारी को इसकी सूचना दें।  यदि किसी को स्पार्किंग, धुआँ या OHE को कोई नुकसान दिखाई दे, तो तुरंत रेलवे अधिकारियों या नजदीकी स्टेशन को इसकी सूचना दें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *