आगरा, 23 दिसंबर। चार दिवसीय 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय खो खो अंडर 17 बालक व बालिकाओं वर्ग की प्रतियोगिता अयोध्या में आयोजित की जा रही है । जिसमें भारतीय सेना के पीटीआई गजेंद्र दिवाकर को मुख्य निर्णायक के लिए नामित किया गया है। गजेंद्र दिवाकर भारतीय सेना खेल पीटीआई 8 टस्कर में तैनात हैं । हालांकि गजेंद्र दिवाकर पिछले कई वर्षों से राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभा रहे हैं । 8 टस्कर कमान अधिकारी पीयूष श्रीवास्तव एवं जिला खो-खो संघ आगरा सचिव शकील खान, अध्यक्ष प्रथम दंडोतिया, मनीष दिवाकर, ऋषि अवस्थी, रीनेश मित्तल, राजेश शर्मा, दिनेश कुमार, मुकेश दिनकर ने हर्ष व्यक्त किया।