आगरा। बलूनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आगरा के खेल निदेशक पुष्पेंद्र यादव की सूचनानुसार वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकॉन कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं उसकी आगरा यूनिट के तत्वावधान में दयालबाग के खासपुर स्थित बलूनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आगरा की ब्रांच बलूनी स्कूल ऑफ कॉम्पिटिशन के खेल प्रांगण में कराते खिलाड़ियों का येलो बैल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें बलूनी पब्लिक स्कूल सिकंदरपुर दयालबाग के कराते खेल के 34 खिलाड़ियों की यलो बैल्ट की परीक्षा बुलंदशहर से आए मुख्य परीक्षक शिहान कुर्बान ने खिलाड़ियों की बारीकियों को देखकर परीक्षण किया ।
बैल्ट ग्रेडिंग परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले खिलाड़ियों में आराध्य गुप्ता, आन्या सिंह, आराध्य सिंह, आन्या यादव , एंजेल सिंह, आर्शिका अग्रवाल, आराध्य त्यागी, अलर्क गोस्वामी, चाहत राजपूत, देविका गोयल, दर्पण राना, देवांश त्यागी, दिव्यांशु यादव, गर्विता, गुंजन, हर्षित लांबा, जाह्नवी सारस्वत, जिज्ञासा पोरवाल, काव्या सिंह, मोक्ष जैन, नम्रता राना, रिधिमा अग्रवाल, ऋद्धि अग्रवाल, रिद्धिम बंसल, ऋद्धि गोयल, सिया, युग तिवारी, युविका, वान्या जैन, वंशिका, विध्याता, वैदिका, अवनी, इत्यादि खिलाड़ियों ने उत्तम अंकों के साथ येलो बैल्ट की परीक्षा एवं हिमांशी पंजवानी ने ब्राउन प्रथम क्यूं की परीक्षा पास की । बलूनी स्कूल ऑफ कॉम्पिटिशन की एकेडमिक डायरेक्टर श्रीमती वंदना घोष ने खिलाड़ियों को येलो बैल्ट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।
विद्यालय के बच्चों की इस उपलब्धि पर आगरा जिला ओलंपिक संघ के महासचिव एवं कराते एसोसिएशन ऑफ़ आगरा के संरक्षक राहुल पालीवाल, जिला ओलंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कराते एसोसिएशन ऑफ़ आगरा के अध्यक्ष डॉ सत्यदेव पचौरी, बलूनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आगरा चेयरमैन डॉ नवीन बलूनी, एडमिनिस्ट्रेशन हेड डॉ ललितेश यादव, प्रिंसिपल हेड डॉ संजय बंसल, बलूनी पब्लिक स्कूल की एकेडमिक हेड श्रीमती अमृता यादव ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं अपना आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर बलूनी स्कूल ऑफ कॉम्पिटिशन के कैंपस इंचार्ज भूपेंद्र सिंह एवं शारीरिक शिक्षक मोहित यादव इत्यादि शामिल थे ।