सेंट क्लेयर्स स्कूल में बच्चों को बैल्ट प्रदान कीं

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा, 29 दिसंबर। गत दिवस कराटे बैल्ट परीक्षा का आयोजन सेंट क्लेयर्स स्कूल में संपन्न हुआ। जिसमे परीक्षा के एग्जामनर पैनल में  माइकल ली, लाल दर्दा और अशोक दर्दा रहे। इस आयोजन के विजेता छात्रों को प्रिंसिपल फादर सनी कोतूर ने बच्चों को बैल्ट और सर्टिफिकेट वितरण किया और बच्चो के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

ग्रीन बेल्ट विजेता– मृदु काला, मायरा कटारमल, अदविता शंखवार, विनीत गुप्ता, दक्ष सिंह सिकरवार और माहिर हस्तीर ।

ऑरेंज सीनियर बैल्ट विजेता– आरव सोलंकी, मोहम्मद आहिल खान और कौशिक सैमसन।

ऑरेंज बेल्ट विजेता– अयांश गोयल, दिव्यांशी, काशवी महाजन, अनय बंसल, ह्रीदित जोहरी और विराज यादव।

यलो सीनियर बैल्ट विजेता– आयुष तहरिया, रिया, खायांश राजपूत, रेयांश सिंह, आमोही पुथिया, विराज सिंह और अनघ ।

यलो बैल्ट विजेता– अयांश यादव, अनंत दुबे, अनिशा शर्मा, अक्षित प्रताप सिंह, अंकुश गुप्ता, ईनारा इमरान, अनंत देव यादव और ऊर्जित शंखवार।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *