आगरा, 16 अक्टूबर। किसानों की मांग पूरी करो। इसको लेकर किसान नेता श्याम सिंह चाहर के नेतृत्व में तमाम किसान सोमवार को कमिश्नरी में धरने पर बैठे। उनकी मांग है कि देवरी और लड़ामदा गांव की जमीन को लेकर जिला प्रशासन ने उनसे जो वायदा किया है। उसे पूरा किया जाए। अन्यथा वे अगले माह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। अपनी मांगों को लेकर किसानों ने एक ज्ञापन आज अपर आयुक्त राजेश कुमार को दिया। जिसमें किसानों ने कहा है कि देवरी गांव में एडीए द्वारा किसानों के साथ जो गड़बड़ी की गयी है। उसे ठीक किया जाए। इसके अलावा लड़ामदा गांव में आरबीएस कालेज द्वारा किसानों की जमीन को अभी तक जोता जा रहा है। जबकि यह जमीन किसानों को पहले ही दे दी गयी थी। श्री चाहर ने कहा है कि अगर उनकी समस्या का समाधान न हुआ तो वे अपने महीने पांच नवंबर से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठेंगे। ज्ञापन के पश्चात किसान अपने घरों को चले गये। धरना स्थल पर श्री चाहर के साथ दाताराम तोमर, धरमपाल, रियासत अली, लाखन सिंह, मेहताब सिंह आदि थे।