आगरा जिले में सैनिटरी नैपकिन उत्पादन ईकाई स्थापित करने हेतु परियोजना का प्रस्ताव रखा

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा. 02 अगस्त 2024. आज शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय के लघु सभागार में मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी  की अध्यक्षता में आकांक्षा समिति एवं यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ ‘मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन’ से जुड़े विषय पर बैठक आयोजित हुई। बैठक में महिलाओं में मासिक धर्म स्वच्छता और सैनिटरी नैपकिन के उपयोग के बारे में जागरूकता लाने तथा ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूहों की आजीविका के लिए आगरा जिले में सैनिटरी नैपकिन उत्पादन ईकाई स्थापित करने हेतु परियोजना का प्रस्ताव रखा गया। संबंधित अधिकारी एवं समिति के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि इस परियोजना का उद्देश्य कामकाजी क्षेत्रों में पायलट आधार पर एक उद्यम माॅडल का निर्माण करना है, जहां महिलाओं के समूहों को क्लस्टर संगठन के द्वारा मिशन के समग्र पर्यवेक्षण के साथ स्वयं व्यवसाय चलाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।

मल्टीमीडिया प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सैनिटरी नैपकिन उत्पादन की ईकाई में स्थापित की जाने वाली मशीनरी, कच्चे माल का आपूर्ति, उत्पादन क्षमता, बिक्री एवं इस उद्यम से होने वाली आय के बारे में विस्तार से बताया गया। ईकाई स्थापित करने के प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा करने के बाद मण्डलायुक्त महोदया द्वारा उत्पादन मशीन स्थापित करने हेतु प्रस्तावित लागत धनराशि को स्वीकृति प्रदान की गयी। निर्देश दिए गये कि विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे कर यह पता लगाया जाये कि किस क्षेत्र की महिलाओं में मासिक धर्म स्वच्छता और सैनिटरी नैपकिन को लेकर जागरूकता की कमी है, वहीं इस उद्यम ईकाई को स्थापित किया जाये। बेहतरीन क्लस्टर संगठन का चयन कर सक्रिय स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को इससे जोड़ा जाये। उत्पाद की ज्यादा से ज्यादा बिक्री हेतु प्रचार प्रसार की रणनीति बनाते हुए विभिन्न ऑउटलेट स्थापित किए जायें।

बैठक में मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी आपसी सांमजस्य के साथ चरणबद्ध रूप से परियोजना पर काम करेें। ईकाई स्थापित हो जाने के उपरांत उत्पाद की गुणवत्ता, दर पर ध्यान दिया जाये। मशीनरी, उत्पादन एवं उत्पाद बिक्री के कुशल प्रबंधन हेतु स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रषिक्षण दिया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, आकांक्षा समिति से श्रीमती सुभाषिनी पालीवाल एवं श्रीमती सरोज प्रशांत तथा ग्रामीण आजीविका मिशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *