आगरा। सिंधी समाज के प्रमुख पुरोहित पंडित गिरधर महाराज की 34वीं पुण्यतिथि आज पूजा अर्चना के साथ शुरु हो गई। बतादें कि पिछले कई दिनों से काला महल के श्री गिरधर गोपाल मन्दिर में इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। यहां मंदिर परिसर में तीनों तक धार्मिक कार्यक्रम किए जाएंगे, और अंतिम दिन भंडारे के साथ समापन किया जाएगा।
काला महल स्थित श्री गिरधर गोपाल मंदिर में पं. गिरधर महाराज की पुण्यतिथि पर पूजा पाठ करने के लिए भक्तों का तांता लग गया। पूजा आराधना के साथ अन्य धार्मिक कार्यक्रम शुरु किए गए। दिनभर मन्दिर मे सत्संग कीर्तन और शाम को आरती होगी। मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी के अनुसार कल 13 दिसंबर को मन्दिर पर धार्मिक कार्यक्रम होंगे। भजन-कीर्तन सुबह से लेकर सायंकाल तक चलेंगे। 14 दिसंबर को सुबह मन्दिर श्री अखंड पाठ साहब को भोग दिया जाएगा। उसके बाद श्री अखंड पाठ साहब की सवारी निकलेगी। इसके बाद पाठ साहब को मन्दिर में विराजमान किया जाएगा। साथ ही धर्मशाला परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। पुण्यतिथि के सभी कार्यक्रम पं. बंटी महाराज के सानिध्य में होंगे। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस दौरान पंडित बंटी महाराज, सूर्य प्रकाश, चंद्र प्रकाश सोनी, मेघराज दियालानी,घनश्याम दास देवनानी, राज कोठारी, नंदलाल आयलानी, किशोर बुधरानी, जगदीश डोडा नी,बबलू भाई, पंडित गौरी महाराज, रामचंद गुरनानी, अमृत मखीजा, रोहित आयलानी, जय किशन बुधरानी, राज कुमार गुरनानी, जय प्रकाश केस्वानी, मुकेश वाधवानी, विकास जेठवानी, तरुण हरजानी, सोनू मदनानी, विनय शर्मा, अशोक चावला, राजू खेमानी, अशोक कोडवानी, किशोर हिरानी, अशोक कोडवानी, सुशील नोतनानी, मोहित असरानी, ज्ञान आडवाणी और हरेश पंजवानी आदि मौजूद रहे।