पं. गिरधर महाराज की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम दो दिसंबर को Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश December 1, 2024December 1, 2024L.S BaghelLeave a Comment on पं. गिरधर महाराज की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम दो दिसंबर को आगरा, 1 दिसंबर। सिंधी समाज के प्रमुख पुरोहित पंडित गिरधर महाराज की 35वीं पुण्यतिथि पर काला महल स्थित श्री गिरधर गोपाल मंदिर पर 02 दिसंबर सोमवार को सुबह 10 बजे से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने दी।