आगरा, 11 अगस्त। चालिहा महोत्सव के अंतर्गत 12 अगस्त, दिन सोमवार को सायंकाल 06.30 बजे से सिंधी यूथ क्लब द्वारा कालामहल स्थित सिंधी धर्मशाला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें श्री झूलेलाल साई की बहराणा ज्योति निकाली जाएगी एवं सतनाम साखी दरबार की माताएं और बहनें सत्संग करेंगी आदि कार्यक्रम होंगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने दी।